पुलिस ने छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                            मुस्कान अभियान के तहत आयोजन

Betul Daily News/मुलताई। पुलिस द्वारा पीएम श्री स्कूल में मुस्कान अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में महिला संबंधी अपराधों एवं बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना था। कार्यक्रम में थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार, उप निरीक्षक मोनिका पटले, आरक्षक विवेक एवं थाना स्टाफ ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के अपराधों से बचने के उपाय विस्तार से समझाए। पुलिस टीम ने क्या करें और क्या न करें के माध्यम से महत्वपूर्ण बिंदुओं को सरल भाषा में बताया और छात्र–छात्राओं के साथ संवाद किया। जागरूकता सत्र में पुलिस द्वारा निम्न मुख्य बिंदुओं पर जानकारी दी जिसमे महिला संबंधी अपराधों के प्रकार और उनसे बचाव के उपाय। गुड टच–बैड टच की विस्तृत जानकारी देकर बालिकाओं को संवेदनशील बनाया। विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने और ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहने की सलाह दी । ईमेल, सोशल मीडिया, नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत व नियमित रूप से बदलने की आवश्यकता को बताया। टू-स्टेप वेरिफिकेशन टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी गई। सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स सक्रिय रखने और प्रोफाइल लॉक रखने की जानकारी प्रदान की गई। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की मरम्मत विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने कराने की चेतावनी। पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पहले डाटा वाइप कर फैक्ट्री रिसेट करने की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। इस दौरान पुलिस ने ऑनलाइन लॉटरी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा एवं फर्जी ऑफर्स से सतर्क रहने की अपील की। वैवाहिक धोखाधड़ी से बचने और मैट्रिमोनियल साइट्स के प्रोफाइल को सत्यापित करने की सलाह देते हुए ऑनलाइन शॉपिंग हेतु केवल मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट तथा ऐप का उपयोग करने की बात कही। कस्टमर केयर नंबर केवल संबंधित संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट तथा ऐप से ही प्राप्त करने की सलाह दी गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा का सबसे मजबूत माध्यम है। ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को आत्मविश्वासी बनाते हैं और डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं।

Betul Samachar- संविधान दिवस पर देहगुड़ शाला में बताया संविधान का महत्व

Leave a Comment