Betul Ki Taja Khabar:- घोड़ाडोंगरी नगर की पुलिस चौकी में रविवार को नवगत थाना प्रभारी अरविंद कुमरे की उपस्थिति में थाना अंतर्गत एवं चौकी क्षेत्र के जन सामान्य एवं जनपप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में चौकी परिसर में बैठक आहूत की गई थी जिसमें आवश्यक बिन्दुओं में चर्चा कर विचार विमर्श कर सुझाव दिए गए जिसमें स्पीड ब्रेकर और बैरिकेट के माध्यम से तेज रफ्तार वाहनों पर बैरिकेट के माध्यम से अंकुश लगाया जाएगा तथा उचित कानूनी कारवाही की जाएंगी l
TI अरविंद कुमरे ने शहर के प्रमुख मार्ग का अतिक्रमण पर उचित कारवाही की जाए . किन प्रतिष्ठानों ने सरकारी जमीन या फुटपाथ पर छज्जा-शेड निकालकर अतिक्रमण किया है. किन क्षेत्रों में सड़क का उपयोग व्यापार या पार्किंग स्थल के रूप में किया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि ऐसे अस्थायी और अवैध दुकानों को पहले हटाया जाएगा, इसके बाद भी नहीं मानने पर उनके दुकानें सील की जायेगी एवं जुर्माना भी वसूला जायेगा l
इस सप्ताह में चलाया जायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान घोड़ाडोंगरी. नगर में एक्सीडेंट एवं जाम से मुक्ति व रास्ते को सुगम बनाने के लिए नगर प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और लगातार बढ़ते एक्सीडेंटल केस और से राहगीरों की परेशानी को देखते हुए घोड़ाडोंगरी नगर प्रशासन ने नगर के फोर लाइन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जाएगा प्रशासन ने इसी सप्ताह में शहर के प्रमुख मार्ग का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगी. इसी को लेकर, रविवार को पुलिस चौकी नगर प्रशासन ने शहर के हृदय स्थली पुलिस चौकी से बस स्टैंड होते हुए रानीपुर जोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जाएगा इस दौरान अरविंद कुमरे स्वयं माइकिंग कर फुटकर विक्रेता, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, नास्ता दुकानदारों को सड़क पर से दुकानें हटाने को का अल्टीमेटम दे दिया जाय और साथ ही स्थानीय दुकानदारों से कहा जाय कि दुकान के सामने किसी प्रकार का ठेला व अस्थाई दुकान नहीं लगाई जाय यदि ठेला लगाया जायेगा तो उसके साथ ही स्थायी दुकानदारों पर भी कार्रवाई होगी. टी आई ने कहा कि जो दुकानदार छज्जी लटकाएं हैं हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बताया कि शहर को जाम-और एक्सीडेंट मुक्त और सुगम बनाने के लिए आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा बताया कि अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय है. अतिक्रमित जगहों को चिन्हित कर पहले अतिक्रमणकारियों को नगरीय निकाय द्वारा मुनादी करा कर सूचित किया जाएगा . इसके बावजूद अतिक्रमणकारी अस्थाई दुकान नहीं हटाता है तो जेसीबी से हटाया दिया जायेगा l
BETUL NEWS- संघ के शताब्दी वर्ष में गृह संपर्क अभियान और पंच परिवर्तन
नगर की फोर-लेन सड़कों पर अतिक्रमण एक गंभीर समस्या है, जिसे हटाने के लिए नगरीय निकाय या संबंधित सरकारी राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है। अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी नियमों और कानूनों को सख्ती से लागू करना, प्रभावी कार्रवाई करना जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। अतिक्रमण को रोकने और हटाने के लिए, अवैध कब्जा करने वालों पर जुर्माना और दंड लगाया जाएगा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगरीय प्रशासन या राजस्व सरकारी विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएंगी जिसकी मुनादी सोमवार से शुरू कर दी जाएंगी इसके पहले भी मुनादी की गई है किन्तु कोई कारवाही नहीं की गई l
शहर की तंग सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया हैजनसामान्य बैठक में पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके, प्रशांत गांवंडे,विशाल बत्रा, नंद किशोर उईके, नप उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा,पार्षद,सुरेन्द्र( सोनू )चौहान,
राकेश नानकार ,नेहा दीपक उईके, नीतू राजू सोनी, बबलू दुष्यन्त माहले ,सुरेन्द्र राजपूत, विकाश बत्रा, जतिन आहूजा, विशाल घोड़की, निलेश मालवीय, मदन साहू, स्वास्थ विभाग के संजय ठाकुर, नगरपरिषद अधिकारी के प्रतिनिधि संजय साहू,चौकी प्रभारी आम्रपाली दहाद,अन्य नागरीकगण सहित चौकी समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l

