सर्विस रोड पर मोड़ने के दौरान अमरावती बटरफ्लाय स्क्वेयर पर हुई दुर्घटना
Accident News/मुलताई। फोरलेन पर रविवार अपरान्ह 4.30 बजे अमरावती बटरफ्लाय स्क्वेयर के पास सर्विस रोड की मोड़ पर एक कार रोड छोड़कर सीधे 60 फीट नीचे जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार जयवार परिवार लेकिन बाल बाल बच गया जिन्हे आसपास के लोगों ने कार से निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह जयवार अपने परिवार के साथ नागपूर से मुलताई में स्टेशन रोड पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने मुलताई आ रहे थे। फोरलेन से गुजरते समय वे अमरावती बटरफ्लाय स्क्वेयर पर सर्विस रोड की तरफ कार मोड़ने लगे तो कार अनियंत्रित होकर सीधे रैलिंग लांघ कर 60 फीट नीचे की ओर चली गई। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने देखा तो तत्काल वे मदद के लिए दौड़े और प्रदीप जयवार सहित अनिता जयवार एवं योगिता जयवार को कार से निकाला तथा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना में जहां कार क्षतिग्रस्त हुई है वहीं जयवार परिवार को कहीं की आश्चर्यजनक रूप से खरोंच भी नहीं आई। इस संबन्ध में प्रदीप सिंह जयवार ने बताया कि मोड़ पर उस्चानक कार अनियंत्रित होने से दुर्घटना हुई पर भगवान का लाख लाख शुक्र है कि उन्हे एवं परिवार के लोगों को कहीं भी कोई चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा कार निकालने के लिए क्रेन भिजवाई गई है।

सर्विस रोड बंद कर क्रेन से निकाली कार
दुर्घटना में पुलिस द्वारा मौके पर कार निकालने के लिए क्रेन भेजी गई जिससे कार को 60 फीट नीचे से निकाला गया इस दौरान सर्विस रोड को बंद किया गया जिसके बार लगभग एक घंटे मशक्कत के बाद कार निकाली गई। 60 फीट नीचे गिरने से कार हल्की क्षतिग्रस्त हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज गति से जा रही थी तथा अचानक मोड़ने से अनियंत्रित होकर नीचे की ओर चली गई जिस पर आसपास से लोग घटना स्थल पर पहुंचे तथा कार में सवार लोगों को निकाला गया।
Read Also: नगर में बने फोर लाइन सड़क पर चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान टी आई

