दो पक्ष आपस में भिड़े, थाने पहुंचा मामला, शिकायत के बाद हुआ आपसी राजीनामा
Betul Daily News/मुलताई। नगर के ऐतिहासिक धार्मिक ताप्ती मेले में इस वर्ष प्रतिदिन विवाद हो रहे हैं जिससे मेले का माहौल खराब हो रहा है। विगत दिनों मेले में विवाद के बाद शुक्रवार रात थाना प्रभारी एवं पुलिस बल ने मेले में जाकर विवाद करने वाले लोगों को समझाईश दी गई थी। लेकिन समझाईश के बावजूद शनिवार रात लगभग 10 बजे मेले में फिर दो पक्षों का जमकर विवाद हुआ जिसमें नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। विवाद से जहां मेले में हड़कंप मच गया वहीं दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की गई। पूरे मामले में मेले का माहौल भी गर्मा गया तथा बार बार विवाद होने से मेला भी प्रभावित हुआ। इस संबन्ध में थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे तथा शिकायत भी की थी लेकिन बाद में दोनों ही पक्षों ने आपसी राजीनामा कर लिया जिससे पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज नही किया गया। इधर बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व भी उक्त दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जिससे शनिवार शाम से ही मेले का माहौल खराब था। इसके बाद रात लगभग 10 बजे फिर विवाद हुआ तथा मारपीट भी हुई जिससे मेला अन्य दिनों की अपेक्षा जल्दी बंद हो गया था। थाना प्रभारी परिहार ने बताया कि दोनों पक्षों को कड़ी चेतावनी दी गई है ताकि फिर विवाद ना हो।
Accident News: फोरलेन से रैलिंग लांघ कर 60 फीट नीचे गिरी कार, परिवार बाल बाल बचा

