Accident News: दो बाईक में भिड़ंत चार लोग घायल, मासोद रोड पर हुई दुर्घटना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Accident News/मुलताई। नगर में रविवार शाम मासोद रोड स्थित ज्ञान मंदिर के पास दो बाईक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिससे बाईक पर सवार चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में दोनों बाईक भी क्षतिग्रस्त हुई है। घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल मुलताई पहुंचाया गया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई से मासोद की, ओर जा रही बाईक से विपरित दिशा से आई रही बाईक की मोड़ पर भिड़ंत हो गई जिसमें मारोतराव काले, संतोष देशमुख, जयवंती तथा रोहित घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर जोरदार हुई जिससे दोनों बाईक क्षतिग्रस्त हुई वहीं बाईक पर सवार लोग दूर जा फिंकाए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस एवं संजीवनी पहुंची तथा घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया।

Read Also: मेले में एक दिन पूर्व पुलिस के निरीक्षण एवं समझाईश के बावजूद जमकर हुआ विवाद

Leave a Comment