Motorola Edge 70 Ultra भारत में जल्द होगा लॉन्च, शानदार डिजाइन और 4800mAh बैटरी के साथ –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Motorola Edge 70 Ultra:- Motorola के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 70 Ultra को लेकर लेटेस्ट जानकारियां सामने आई हैं। यह मॉडल 2024 में लॉन्च हुए Motorola Edge 50 Ultra का सक्सेसर बनकर आ सकता है। क्योंकि इस साल कंपनी ने Edge 60 Ultra पेश नहीं किया था। वहीं, आगामी डिवाइस के आने से पहले एंड्राइड हेडलाइंस ने इसकी रेंडर इमेज शेयर की है। जिसमें डिजाइन सामने आया है।

स्पेसिफिकेशन

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) यूजर Anvin (@ZionsAnvin) ने अघोषित मोटोरोला एज 70 अल्ट्रा के बारे में जानकारी दी है। यूजर ने अपनी एक पोस्ट में कहा है कि, फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले होगी। कहा जा रहा है कि यह अघोषित स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 चिपसेट के साथ आएगा। क्वालकॉम द्वारा इस महीने के अंत में चिपसेट को पेश किया जा सकता है। मोटोरोला एज 70 अल्ट्रा में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की भी खबर है। यह भी उम्मीद है कि इसमें एज 70 का पतला और हल्का डिजाइन बरकरार रहेगा। यह भी पढ़े -Samsung Galaxy S26 Series की लॉन्च टाइमलाइन फिर हुई लीक

परफॉरमेंस

रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। Geekbench लिस्टिंग में डिवाइस के 16GB RAM वैरियंट ने 2,636 सिंगल-कोर और 7,475 मल्टी-कोर स्कोर किया था। वहीं, सॉफ्टवेयर के मामले में इसमें Android 16 आधारित Hello UX मिल सकता है।

Read Also: Sanchar Saathi App: क्यों जरूरी है आपके लिए संचार साथी ऐप? जानिए

कैमरा

कैमरा सेंसर की जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो यूनिट और अपग्रेडेड प्राइमरी व अल्ट्रावाइड कैमरे मिल सकते हैं। बैटरी और चार्जिंग की जानकारी भी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिलने का अनुमान है।

यह डिवाइस उन यूजर्स को टारगेट कर सकता है जो प्रीमियम डिजाइन और हाई-एंड परफॉरमेंस पसंद करते हैं और फोटोग्राफी में खासकर पेरिस्कोप जूम चाहते हैं। लॉन्च होने के बाद Edge 70 Ultra का मुकाबला संभावित तौर पर Xiaomi 17OnePlus Ace 6T और Vivo V60 जैसे फोंस से हो सकता है।

Leave a Comment