Accident News: लोहा भरकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पुलिया से नीचे गिरी, दबकर चालक की मौत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मासोद इटावा मार्ग पर पांच पांडव के पास हुई दुर्घटना

Accident News/मुलताई। मासोद इटावा मार्ग पर पांच पांडव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पुलिया से नीचे गिर गई जिसमें दबकर चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्राली में लोहा भरा हुआ था जो मासोद की ओर आते समय अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार खेड़ी रामोसी निवासी 36 वर्षीय गजानन परसराम खाड़े बेनोडा महाराष्ट्र से ट्रैक्टर में भरकर लोहा ला रहे थे । मासोद इटावा के बीच पांच पांडव स्थान पर शनिवार शाम 8:00 बजे मार्ग के पुलिया पर ट्रैक्टर ट्राली अनंत्रित होकर पलट गई जिसमें ड्राइवर गजानंद खाड़े की दबने से मौत हो गई और बाजू में बैठा विवेक संभा बचले बाल बाल बच गए । सूचना मिलते ही मासोद चौकी के आरक्षक दीपक रघुवंशी एवं पायलट डायल 112 से पहुंचे पंचनामा बनाकर जेसीबी की सहायता से शव को निकालकर पी एम कराया एवं शव को परिजनों को सौंप कर मर्ग कायमी कर जांच में लिया । बताया जा रहा है कि मासोद से इटावा मार्ग पर जगह-जगह मोड बनी है जहां पर कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं होना एवं मार्ग पर बनी पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वर्तमान स्थिति में पुलिया पर रेलिंग होती तो यह दुर्घटना नहीं होती।

Read Also: रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव, 48 घंटे में नहीं हो पाई शिनाख्त

Leave a Comment