नगर सहित पूरे क्षेत्र में शीतलहर का असर
Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में विगत कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे मेले सहित नगर में जगह जगह लोग अलाव जलाकर सेंक रहे हैं। इधर नगर पालिका द्वारा भी मेले सहित सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए गए हैं। स्टेशन रोड पर इन दिनों मेले में जमकर भीड़ चल रही है साथ ही मेला महोत्सव के होने से रात में भी मेले में भीड़ बनी हुई है ऐसे समय शीतलहर का कहर बढ़ने से लोगों को अलाव से राहत मिल रही है। मेला महोत्सव में भी लोग अलाव सेंकते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा बसस्टेंड सहित विभिन्न स्थानों पर लोग अलाव सेंक रहे हैं। इधर सुबह से ही बसस्टेंड पर लोग जगह जगह अलाव जला रहे हैं जिससे सुबह आवागमन करने वाले लोगों को भी अलाव का सहारा रहता है। बसस्टेंड पर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को भी अलाव से राहत मिल रही है। बसस्टेंड पर भूपेन्द्र, अशोक पंवार सहित अन्य लोगों ने बताया कि इन दिनों सुबह जमकर ठंड पड़ रही है तथा बड़ी संख्या में लोगों को सुबह की बसें पकड़ना पड़ता है जिससे वे पहले से आकर बसों का इंतजार करते हैं। ऐसे समय अलाव जलने से अलाव के आसपास लोग जमा हो जाते हैं। शाम होते ही ठंड बढ़ने के साथ साथ मेले में भी जगह जगह अलाव जलना प्रारंभ हो जाते हैं तथा लोगों को अलाप तापते हुए देखा जा सकता है।
Read Also: चंदोरा जलाशय का कमांड क्षेत्रों में नही मिल रहा पानी, किसान हो रहे परेशान

