खामला में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने पंचायत पर जड़ा ताला उपसरपंच को सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- भैंसदेही विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खामला में पेयजल को लेकर ग्रामीण ख़ासे परेशान हैं। नल-जल योजना में लाखों रुपए खर्च के बावजूद नलों में पानी नहीं आ रहा है पंचायत के जिम्मेदारों से ग्रामीणों ने दर्जनों बार गुहार लगाई परन्तु कोई समाधान नहीं निकल पाया नाराज ग्रामीणों और महिलाओं ने सोमवार को 12 बजे ग्राम पंचायत में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और पंचायत को ताला लगाकर उपसरपंच को भैंसदेही एसडीएम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने बताया कि विगत महिनों से गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं चल रहीं हैं नल-जल योजना अंतर्गत नलों में पानी नहीं आ रहा है थोड़ा बहुत पानी पंचायत द्वारा कुछ वार्डों में छोड़ा जाता है वह भी अस्त-व्यस्त पाइपलाइन के चलते हजारों लिटर पानी व्यर्थ गलियों से बहता है। शासन द्वारा किए नवीन बोर में पंचायत द्वारा मोटर डाली गई परन्तु व्यवस्था ठीक नहीं होने से दर्जनों घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है मामले की शिकायत दर्जनों बार ग्राम के सरपंच सचिव और जिम्मेदार लोगों से की गई परन्तु उन्होंने आज तक समस्या हल नहीं की। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में उन्हें पानी को लेकर भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि आधा दिन गांव के आसपास कुओं से पानी निकालने में चला जाता है अतः उन्होंने एसडीएम को जल्द समस्या हल करने की मांग कि है।

Betul Mela: मेला महोत्सव के दूसरे दिन बच्चों ने दी धार्मिक एवं जन जागरण नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति

Leave a Comment