अधिकारियों पर जमकर बरसे किसान, कहा समस्याओं से प्रशासन को कोई सरोकार नहीं
Betul News Today/मुलताई। कृषि संबन्धित विभिन्न समस्याओं से किसान लंबे समय से जूझ रहा है तथा बार बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन द्वारा समस्या का निराकरण नही किया जा रहा है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ सोमवार क्षेत्र के किसानों ने मुलताई में जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई।
बिजली की समस्या, नहर का पानी नही मिलने, खाद नही मिलने, मक्का खरीदी में किसानो को हो रही परेशानी को लेकर क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान तकी उल हसन तथा हर्षवर्धन धोटे के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे तथा एसडीएम राजीव कहार तथा तहसीलदार संजय बरैया से दो टूक बात की। तकी उल हसन तथा हर्षवर्धन घोटे ने किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए अधिकारियों को बताया कि किसान कैसे लगातार समस्याओं से जूझ रहे हैं तथा प्रशासन किस तरह लापरवाही बरत रहा है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होने कहा कि कई बार शासन प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे किसान समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि किसानों को खेती बाड़ी छोड़कर धरना प्रदर्शन पर आमादा होना पड़ रहा है इसके बावजूद अधिकारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे भविष्य में बड़ी आंदोलन हो सकता है।
क्या है किसानों की समस्याएं
किसानों का नेतृत्व कर रहे तकी उल हसन तथा हर्षवर्धन धोटे ने कहा कि किसानों को मक्का का सहीं मूल्य नहीं मिल पा रहा है ऐसी स्थिति में किसानों को पूरी मेहनत करने के बावजूद आर्थिक क्षति हो रही है। कृषि के लिए सबसे आवश्यक बिजली पर्याप्त रूप से नहीं दी जा रही है साथ ही बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं। ट्रांसफार्मर जलने के बाद जल्दी बदले नही जाते जिससे किसान की फसल प्रभावित हो रही है। खाद एवं यूरिया की अनउपलब्धता बनी हुई है जिससे किसान खाद के लिए भटक रहा है लेकिन उसे खाद नहीं मिल रहा है। खाद की कालाबाजारी चरम पर है इसलिए निर्धन एवं मध्यम वर्ग के किसान आर्थिक रूप से टूट रहे हैं। भावांतर योजना के अंतर्गत व्यापक अनियमितता सामने आ रही है जिसे रोका जाना आवश्यक है। किसानों को फसल की बोवनी के बाद नहर के माध्यम से पानी नही मिल रहा है तथा संर्वान्धत विभाग के अधिकारी संतोषपट जवाब नहीं दे रहे हैं जिससे खेत में बीज सूख रहे हैं।
Read Also: खामला में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने पंचायत पर जड़ा ताला उपसरपंच को सौंपा ज्ञापन
नगर में अवैध धंधे चरम पर बढ़ रहे अपराध
समस्याओं को लेकर तहसीलकार्यालय पहुंचे भोजराव रेवतकर, गुड्डु मानकर, अजय बारस्कर, रामदास धुर्वे, उभारिया सरपंच नामदेव, जिन्दू गायकवाड़, कमल नागले, गोविंद कवड़े, पवनसिंह सिसोदिया, प्रेमलाल पंवार, सुखदेव, पंढरी अहाके तथा अफसर ने एसडीएम को बताया कि नगर में अवैध धंधे बढ़ने से अपराधिक कृत्य हो रहे हैं। उन्होने बताया कि पवित्र नगरी में प्रतिबंध के बावजूद गली गली में शराब बिक रही है, जुआ तथा सट्टा खिलाया जा रहा है जिससे हत्या सहित गंभीर अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नही करने से पवित्र नगरी की गरिमा प्रभावित हो गई है।
मंडी में खुले में हो अनाज की खरीदी
किसानों ने कहा कि मंडी में लंबे समय से खुले में खरीदी नही होने से मात्र एक दो व्यापारियों की मनमानी चल रही है। उन्होने कहा कि अनुज्ञा पत्र व्यापारियों को दे दिया गया है जिससे किसानों को व्यापारियों के पास उपज लेकर जाना पड़ रहा है। व्यापारी अपने अनुसार खरीदी कर रहे हैं जिससे इतने बड़े मंडी परिसर का कोई मतलब नहीं रह गया है। किसानों ने कहा कि मंडी में मक्का सहित अन्य उपज की खुले में खरीदी की जाना चाहिए ताकि व्यापारियों पर दबाव रह सके लेकिन लंबे समय से मंडी में खरीदी बंद हो चुकी है जिससे किसान परेशान हो रहा है।
इनका कहना है-
किसानों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है जिस पर संबन्धित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
राजीव कहार, एसडीएम मुलताई ।

