आरोपी पर पुलिस ने किया था 30 हजार का इनाम घोषित
Betul Ki Khabar/मुलताई। पुलिस द्वारा सोमवार शाम 6 वर्षीया बालिका के अपहरण के मामले में बच्ची को महाराष्ट्र के तिवसा में दस्तेयाब कर लिया गया था जिसमें अपहरण करने वाले आरोपी पर पुलिस द्वारा 30 हजार रूपए इनाम की घोषणा की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपरहरण का आरोपी मंगलवार वरूड़ महाराष्ट्र में पकड़ा गया है। खबर लिखे जाने तक रात मुलताई पुलिस की टीम आरोपी को लेने वरूड़ महाराष्ट्र के लिए रवाना हो चुकी थी। इस संबन्ध में थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि वरूड़ पुलिस से आरोपी को पकड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई है जिसके लिए वे टीम सहित वरूड़ के लिए रवाना हो चुके हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए बैतूल एवं महाराष्ट्र की 10 टीमें बनाई गई थी ज़ो सघनता से आरोपी की तलाश कर रही थी। बच्ची के अपरहण के घंटे के भीतर पुलिस ने बच्ची को सकुशल दस्तेयाब कर लिया था जिसे तिवसा में आरोपी छोड़कर भाग गया था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी को जगह जगह तलाश रही थी।
Read Also: विवेकानंद और गुरूसाहब वार्ड में कुत्ते के काटने से दो घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
पुलिस ने बताया कि बच्ची को दस्तेयाब करने के बाद मुलताई लाया गया और चिकित्सा परीक्षण हेतू बैतूल भेजा गया है। गौरतलब है कि रविवार शाम आदतन अपराधी अनिल कुशराम द्वारा 6 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया था। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत आईजी एवं एसपी सहित जिले का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा था जिसके बाद महाराष्ट्र सीमा होने से महाराष्ट्र पुलिस का भी सहयोग लिया गया था। पुलिस द्वारा लगभग 24 घंटे तक बच्ची की तलाश करने के बाद पुलिस को ग्राम तिवसा महाराष्ट्र में बच्ची को दस्तेयाब करने में सफलता मिली थी लेकिन आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया था जिसकी सघनता से बैतूल एवं महाराष्ट्र पुलिस तलाश कर रही थी।

