Betul Samachar News: विकास खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में ग्रामीण खिलाड़ियों का वर्चस्व

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                     मैदान में विभिन्न खेलों में विद्यार्थियों ने दिखाए जौहर

Betul Samachar News/मुलताई। सांसद खेल महोत्सव में विकास खंड स्तर पर मिनी स्टेडियम में प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । मुलताई विकास खंड अंतर्गत सात क्लस्टर के चयनित प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बैडमिंटन, रस्सा कशी, वालीबॉल, लम्बी कूद, साफ्टबाल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स पिट्ठू,गोला फेंक,भाला फेंक फुटबॉल में ब्लाक के चयनित खिलाड़ियों ने कड़े मुकाबले में जिला स्तर पर अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश पी एल पवार, नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, सभापति महेन्द्र जैन, अजय यादव, कुसुम पवार भाजपा संगठन पदाधिकारी जया जैन, शैफाली पालीवाल, निलेश चांवरिया ने किया।

नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री जी की बच्चों के प्रति जिम्मेदारी और आत्मीयता का उत्सव है हर बच्चे में प्रतिभा तराशने में खेलों का अत्यधिक महत्व होता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश पी एल पवार ने सांसद खेल महोत्सव को भविष्य की खेल नीति का आधार एवं खेल मैदान को आपसी मेलजोल की पाठशाला बताया । नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। प्रतियोगिता के अधिकतर खेलों में ग्रामीण छात्र छात्राओ ने विजयी होकर अपना दबदबा कायम किया है।

Read Also: इंदिरा गांधी वार्ड में नवनिर्मित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का लोकार्पण

नोडल अधिकारी एस डी एम राजीव कहार एवं सहायक नोडल अधिकारी जनपद सीईओ डी एस मसराम ने बड़ी संख्या में प्रतिभागिता के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। आयोजन प्रभारी बी ई ओ सक्षम बारमाटे ने बताया कि चयनित खिलाड़ी बैतूल में जिला स्तर पर खेलेंगे। विधायक चंद्रशेखर देशमुख की ओर से विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए । सभी क्लस्टर प्रभारी खेल शिक्षकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। विकास खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव संचालित करने में खेल शिक्षक हेमंत विश्वकर्मा, रश्मि बाथरे महेश खत्री , कामना साबले, पूर्णिमा चौकीकर, अर्चना महाते ,प्रज्ञा कीर्ति वर्मा ममता पवार ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Comment