Homemade Lip Balm:- सर्दियों का मौसम शुरू होते ही स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना रोजाना ही करना पड़ता है. इसमें सबसे बड़ी समस्या है फटे, काले और रूखे होंठ. दरअसल, सर्द हवाओं में स्किन से नमी खत्म या कहें कम होने लगती है जिससे त्वचा में ड्राईनेस हो जाती है. साथ ही रूखेपन से होठों का रंग भी काला पड़ने लगता है. इसके अलावा बहुत ज्यादा लिपस्टिक के इस्तेमाल या फिर स्मोकिंग करने से भी होंठ काले और फट सकते हैं.
क्यों जरूरी है सर्दियों में रेड लिप बाम?
ठंड में होंठों की पतली स्किन तेजी से मॉइस्चर खो देती है। मार्केट के बाम कई बार सिर्फ ऊपर-ऊपर से चिकनाई देते हैं, जबकि ड्राईनेस अंदर बनी रहती है। ऐसे में रेड लिप बाम होंठों की सबसे गहरी लेयर तक जाकर मॉइस्चर देता है और उनका नैचुरल कलर भी निखारता है। इस होममेड लिप बाम में लाल गुलाब की पंखुड़ियां, एलोवेरा जेल और विटामिन-E जैसे इंग्रेडिएंट्स इस्तेमाल होते हैं, जो होंठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाने के साथ-साथ उनमें चमक और कोमलता लाते हैं।
घर पर बनाएं रेड लिप बाम
- 1 कटोरी ताज़ी लाल गुलाब की पंखुड़ियां
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 5 बूंद ऑलिव ऑयल
- 1 विटामिन-E कैप्सूल
- 5 बूंद रोज़ एसेंस
- ये सारी चीजें होंठों को गुलाबी, मुलायम और हाइड्रेटेड रखने के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं।
Read Also- Hair Fall Tips: सर्दियों में बाल झड़ने से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 3 नैचुरल तरीके
रेड लिप बाम कैसे बनाएं?
सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह धोकर मिक्सी में पीस लें। इससे एक नेचुरल गुलाबी पेस्ट बन जाएगा, जो लिप बाम की बेस कलर की तरह काम करेगा। अब इसी पेस्ट में एलोवेरा जेल डालें। एलोवेरा इसमें ग्लॉस और ठंडक जोड़ता है। फिर ऑलिव ऑयल और रोज़ एसेंस डालें, जिससे लिप बाम का टेक्सचर क्रीमी और खुशबूदार हो जाएगा। अंत में विटामिन-E कैप्सूल पंचर करके सारा तेल इसमें मिला दें। यह लिप बाम को ज्यादा मॉइस्चराइजिंग बनाता है और फटे होंठों को ठीक करता है। इस मिश्रण को एक साफ कांच की डिब्बी में भरकर फ्रिज में रख दें। कुछ ही मिनटों में जेल जैसा गाढ़ा रेड लिप बाम तैयार हो जाएगा।
होंठों पर रेड लिप बाम लगाने का सही तरीका
- रेड लिप बाम लगाने का तरीका भी उतना ही जरूरी है जितना इसे बनाना। गलत तरीके से लगाने पर फटे होंठ जल्दी ठीक नहीं होते।
- अगर होंठों पर लिपस्टिक हो तो पहले उसे क्रीम या नारियल तेल से साफ कर लें।
- अब एक हल्के लिप स्क्रब से होंठों की डेड स्किन हटाएं।
- स्क्रब के बाद एक साफ टिश्यू से होंठ पोंछें।
- अब होममेड रेड लिप बाम की एक हल्की लेयर लगाएं।
- दिन में 3–4 बार इसका इस्तेमाल करें।
- नियमित उपयोग से होंठों की ड्राईनेस भी कम होगी और उनका नैचुरल गुलाबी रंग भी निखर जाएगा।

