बीज व बिजली विधेयक की प्रतियां जलाकर किसानों ने जताया विरोध

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News Today/मुलताई। संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आव्हान पर किसान संघर्ष समिति द्वारा बीज विधेयक 2025 और बिजली विधेयक 2025 के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दोनों विधेयकों की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया। कार्यक्रम में किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनीलम की विशेष उपस्थिति रही। डॉ. सुनीलम ने कहा कि यह विधेयक बीज क्षेत्र को बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कॉर्पोरेट के हवाले कर देगा, जिससे बीज संप्रभुता, खाद्य सुरक्षा और राज्यों के अधिकारों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आशंका जताई कि इससे जैव विविधता को नुकसान पहुंचेगा और किसान आधारित खेती व्यवस्था कमजोर होगी। बिजली विधेयक 2025 को लेकर उन्होंने कहा कि इस कानून से बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण का निजीकरण होगा, जिससे गरीब, किसान और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी हो जाएगी, जबकि निजी कंपनियों के मुनाफे की गारंटी कानून में दी जाएगी। जगदीश दोड़के ने कहा कि यदि ये दोनों विधेयक पारित होते हैं तो कृषि की लागत में भारी वृद्धि होगी और खेती पर कॉर्पोरेट नियंत्रण बढ़ेगा, जिससे किसानों की समस्याएँ और अधिक गंभीर होंगी।

Read Also: विश्व मानवाधिकार दिवस पर महाविद्यालय में विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन

Leave a Comment