Betul Daily News: सावलमेंढा मे क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                    जिले भर की टीमे दिखाएगी अपना खेल कौशल
                                                                      प्रथम ईनाम 21000,व द्वितीय ईनाम 11000

Betul Daily News/भैंसदेही/मनीष राठौर:- सावलमेंढा ग्राम के स्कूल मैदान पर ब्लैक कोबरा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमे जिले भर से टीमे हिस्सा लेगी क्रिकेट प्रेमियो और फिटनेस के प्रति जागरूक लोगो के लिए यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है करीबन एक महीने चलने वाली यह प्रतियोगिता मे कई माने जाने दिग्गज प्लेयरो का खेल कौशल देखने को मिलेगा साथ ही आसपास के ग्रामो से भी बढ़ी संख्या मे खिलाड़ी व क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहने वाले है प्रतियोगिता मे प्रथम ईनाम शिवहरे इंडियन ऑयल की तरफ से 21000 रु ,व द्वितीय ईनाम रावी प्रोविजन 11000 रु ,हजार है मैन ऑफ द टूर्नामेंट NPS स्कूल सावलमेंढा ,हैट्रिक कप शेखर शिवहरे ,तथा प्रवेश शुल्क बॉल सहित 800 रुपये रखा गया है साथ ही ब्लैक कोबरा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे हो रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट मे टीमो व खिलाड़ियों द्वारा बेहतर खेल प्रदर्शन देखने को मिलेगा

Leave a Comment