Betul Ki Khabar/घोड़ाडोंगरी – फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान से आयोजित होने वाली सतपुड़ा विधायक कप की तैयारियों को लेकर विधानसभा विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मालवीय ने सतपुड़ा खेल मैदान पहुंचकर 25 दिसम्बर से आरम्भ होने वाली टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का जायजा लिया इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा भी उपस्थित रहे उन्होंने भी मैदान को आकर्षक बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से पूरी मदद आयोजन समिति को करने आश्वस्त किया l
Betul Crime News: घुघरी गांव में युवक की चाकू से निर्मम हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
गोरतलब हो की 25 दिसम्बर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में इस बार प्रथम पुरस्कार 66666 रुपए एव ट्राफी वही द्वितीय पुरस्कार 33333 रुपये एव ट्रॉफी रखा गया है प्रतियोगिता की इंट्री फीस 2500 रुपये होगी वही 32 टीमें ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं l
विधायक प्रतिनिधि के ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा, फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब समिति के संरक्षक समीर पाठक समिति के मुख्य सदस्य सिद्धार्थ बिहारे वासु प्रधान शशांक सोनी ब्रजेश धुर्वे दुर्गेश यादव योगेन्द्र मालवीय राजकुमार भामोड़िया हरीष आरसे आदर्श खंडेलवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

