निर्माण के बाद से ही सीमेंट सड़कें हो रही क्षतिग्रस्त, पार्षद ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                              ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण से चार महीनों में ही उखड़ गई संड़कें, नजर आ रही गिट्टी

Betul News Today/मुलताई। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत नगर में निर्मित हो रही सीमेंट सड़कों में से अधिकांश सड़कें निर्माण के बाद से ही क्षतिग्रस्त होने लगी है जिससे ठेकेदार द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण की असलियत सामने रही है। तकनीकि तौर पर संबन्धित अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने तथा लापरवाही बरतने से शासकीय राशि का दुरूपयोग खुलेआम हो रहा है लेकिन जनप्रतिनिधिगण भी मौन बने हुए हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भोगना होगा। उक्त आरोप विवेकानंद वार्ड पार्षद अंजली शिवहरे तथा कांग्रेस नेता सुमीत शिवहरे ने लगाते हुए सड़क निर्माण की जांच की मांग की गई है। सुमीत शिवहरे ने बताया कि मिलीभगत से नगर में सड़कों का घटिया निर्माण हो रहा है जिसकी वे उच्चस्तर पर शिकायत कर रहे हैं। उन्होने बताया कि नगर में करोड़ों रूपयों की सड़कों का निर्माण हो रहा है जिसमें भारी तकनीकि खामियों के बावजूद सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में सड़कें निर्माण के कुछ समय बाद से ही क्षतिग्रस्त होने लगी है। पार्षद अंजली शिवहरे ने बताया कि उन्होंने विवेकानंद वार्ड में घटिया सड़क निर्माण की जब शिकायत की गई तो ठेकेदार द्वारा सड़क पर लीपापोती कर दी गई जिसके बाद फिर सड़कें उखड़ने लगी। फिलहाल सड़कों की उपरी लेयर निकरलक गिट्टियां नजर आ रही है जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। कि निर्माण कितना गुणवत्ता विहिन हो रहा है।

मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत लगभग 4 करोड़ के हो रहे निर्माण

मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत नगर में विभिन्न सड़कों सहित नगर पालिका परिसर में भवन का निर्माण हो रहा है

उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ से ही घटिया निर्माण के कारण विवादों में रहा है तथा समय समय पर निर्माण कार्यों में आपत्ति दर्ज की गई है। विगत दिनों नगर पालिका परिसर में भवन निर्माण में हो रही लापरवाही के संबन्ध में भी ज्ञापन सौंपा गया था। सुमीत शिवहरे ने बताया कि निर्माण के समय मौके पर तकनीकि अधिकारी मौजूद नही रहते। अंजली शिवहरे ने बताया कि जब वे भवन निर्माण का निरीक्षण करने पहुंची तो मात्र मजदूरों के भरोसे ही लगभग एक करोड़ के भवन का निर्माण चल रहा था तथा मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नही था। उन्होने बताया कि बिना मिलीभगत के इतनी लापरवाही नही बरती जाती इसलिए ठेकेदार मनमर्जी से कार्य कर रहा है तथा निरीक्षण के अभाव में घटिया निर्माण कार्य हो रहा है।

Read Also: विधानसभा विधायक प्रतिनिधि ने ग्राउंड पहुँच कर लिया सतपुड़ा विधायक कप की तैयारियों का जायज़ा

घटिया निर्माण कार्य की उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायत

पार्षद अंजली शिवहरे तथा कांग्रेस नेता सुमीत शिवहरे ने बताया कि नमूर में करोड़ों के कार्यों में घटिया निर्माण किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधिगण मौन हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य एक बार होता है यदि समय पर सुधार नही किया गया तो कुछ समय बाद ही निर्माण क्षतिग्रस्त होगा जिसका खामियाजा आम जनता को भोगना होगा। उन्होंने बताया कि शासकीय राशि का दुरूपयोग नही हो सके इसके लिए उन्होंने पूर्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इसकी शिकायत की गई थी इसके बावजूद निर्माण के स्तर में कोई सुधार नही हुआ है जिससे अब वे उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे तथा निर्माण कार्यों की जांच भी कराएंगे।

Leave a Comment