Accident News/मुलताई। फोरलेन मार्ग पर नागपूर की ओर आरडी पब्लिक स्कूल के पास सुबह एक कोलतार से भरे टैंकर ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जहां टेंकर का सामने वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 तथा संजीवनी 108 मौके पर पहुंची तथा घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद चालक मों. समीर टैंकर में फंस गया था जिसे क्रेन से भारी मशक्कत के बाद निकाला गया। बताया जा रहा है कि टैंकर अनियंत्रित होने से सामने खड़े टैंकर में जा घुसा जिससे चालक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस तथा एंबूलेंस पहुंचने से तत्काल घायल चालक को निकाल लिया गया।
Read Also: निर्माण के बाद से ही सीमेंट सड़कें हो रही क्षतिग्रस्त, पार्षद ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

