बाल विवाह व लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह एवं लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र जैन, नारायण देशमुख, प्रभारी परियोजना अधिकारी गीता मालवीय, मोनिका पटले की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटले ने उपस्थित हितग्राहियों को लैंगिक उत्पीड़न, महिला सुरक्षा कानूनों एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु कानूनों की जानकारी होना आवश्यक बताया और किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से अपने-अपने ग्रामों में बाल विवाह रोकने, महिला उत्पीड़न एवं अत्याचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि समाज के सभी नागरिक जिम्मेदारी के साथ मिलकर प्रयास करें, तो इस प्रकार की सामाजिक बुराइयों एवं अपराधों को समाप्त किया जा सकता है। प्रभारी परियोजना अधिकारी गीता मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत की दिशा में तेजी लाने हेतु पूरे देश में 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक 100 दिवसीय इंटेंसिव थीम अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

Betul Ki Taja Khabar- रोमांचक मुकाबलों में पांढुर्णा और बैतूल की जीत

Leave a Comment