डूडर के किसानों ने बिसनूर विद्युत कार्यालय मे की शिकायत
Betul Samachar News/मुलताई। प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम डूडर निवासी 25 किसानो की लाईन विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिना सूचना दिए बंद कर दी गई। किसानों के द्वारा बिसनूर के विद्युत कार्यालय पहुंचकर शिकायत की गई जिसके बाद विद्युत प्रवाह चालू किया गया। लालमन, मानक, मोहनलाल, चंपालाल कुबड़े, प्रदीप उईके, अजय सिरसाम ने बताया कि किसानों के द्वारा टीसी कनेक्शन लिया गया था लेकिन चार दिनों से पूरी लाईन बंद कर दी गई। लाईन बंद होने से इसका सीधा प्रभाव फसलों पर पड़ा तथा फसलें सूखने लगी। किसानों ने बताया कि उनकी जमीन बरी होने से हर तीसरे दिन फसलों को पानी देना आवश्यक है। किसानों के अनुसार गेंहू चना की फसलें वर्तमान में फूल पर हैं जिससे पानी की आवश्यकता है। किसानों ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी के लाईन मेन को कई बार सूचना दी गई लेकिन लाईन चालू नही की गई। परेशान होकर किसानों ने बिसनूर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानों की शिकायत एवं प्रदर्शन के विद्युत वित्रण कंपनी द्वारा लाईन चालू की गई।
Betul Local News: हिंदू सम्मेलन के लिए मासोद में आयोजित हुई संघ की बैठक

