पंचकुण्डीय महायज्ञ एवं संत गाड़गे बाबा पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Saint Gadge Maharaj:– रजक समाज समिति जिला बैतूल (म.प्र.) के तत्वावधान में 20 दिसंबर को समाज सुधारक, स्वच्छता के प्रेरक एवं महान संत श्री गाड़गे बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य पंचकुण्डीय महायज्ञ एवं विविध सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 से 9 बजे तक शिवाजी चौक से कारगिल चौक तक स्वच्छता अभियान से होगी। इसके दौरान महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाएगा।

सुबह 9 से 10:30 बजे तक त्रिवेणी गौशाला झगड़िया में गौ-माता सेवा के अंतर्गत गुड़, चारा एवं रोटी अर्पित की जाएगी, जिसमें श्रद्धालु अपने स्वयं के वाहन से पहुंचेंगे।

मुख्य आयोजन दोपहर 1 से 4 बजे तक संत गाडगे धाम में संपन्न होगा।
दोपहर 1 से 2:30 बजे तक पंचकुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालु जोड़े सहित अथवा अकेले भी आहुति दे सकेंगे। यह यज्ञ समाज के उत्थान, जीवन की बाधाओं के निवारण, यश-कीर्ति, पूर्वजों की आत्मशांति, ईश्वर के आह्वान एवं विभिन्न कार्यों की सफलता हेतु संजीवनी स्वरूप माना गया है। यज्ञ का विधिवत संचालन परम श्रद्धेय श्री शशि कुमार जागरे जी एवं सहयोगी श्रीमती शारदा पटने जी द्वारा माँ गायत्री के आशीर्वाद के साथ किया जाएगा।

Read Also: विद्युत वितरण कंपनी ने 25 किसानों की बिना सूचना के बंद की लाईन

इसी दौरान भगवान गणेश, माँ सरस्वती एवं संत गाड़गे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन होगा। संत गाडगे बाबा के जीवन पर संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया जाएगा तथा “गोपाला गोपाला” भजन के माध्यम से सभी श्रद्धालु श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।
दोपहर 3 बजे से भोजन प्रसादी का वितरण होगा तथा शाम 4 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष श्री तुलसी मालवी द्वारा बताया गया कि सभी कार्यक्रम समयानुसार संपन्न होंगे। रजक समाज समिति जिला बैतूल ने समाजजनों एवं नागरिकों से इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

जय गाड़गे बाबा जी
रजक समाज समिति, जिला बैतूल (म.प्र.)

Leave a Comment