Akshay Kumar रियलिटी शो करेंगे होस्ट, जानिए कब से शुरू होगी शूटिंग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Akshay Kumar:- ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की ज़बरदस्त सफलता के बाद, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पॉपुलर ग्लोबल रियलिटी गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ का देसी रीबूट भारतीय टेलीविज़न पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि इस गेम शो को बॉलीवुड के बहुत पसंद किए जाने वाले ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार होस्ट करेंगे।

रियलिटी शो में नजर आएंगे अक्षय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार सोनी चैनल के अमेरिकी शो व्हील का फॉर्चून के हिंदी संस्करण की मेजबानी करेंगे। 1975 में इसकी शुरुआत अमेरिका में की गई थी। एक के बाद एक कई देश ने इसे अडॉप्ट किया। इस शो में एक बड़े पहिए को घुमाया जाता है और सामने आई पहले को सुलझाने वाला प्रतियोगी जीत जाता है।

कौन बनेगा करोड़पति को मिली सफलता को देखते हुए सोनी टीवी ने इसका भारतीय संस्करण बनाने का फैसला लिया है। आम प्रतिभागियों के अलावा इससे शो में मशहूर हस्तियां भी मेहमान के तौर पर शामिल होंगे। लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिरकार यह शो किस तरह का होगा। आपको बता दें कि यह कोई क्विज शो नहीं बल्कि किस्मत का शो होगा।

अगले साल से शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार के साथ इस रियलिटी शो को ग्रैंड लेवल पर लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसकी इनाम राशि भी बड़ी होगी। जनवरी में फ्लोर पर आएगी जिसमें सभी तरह की ऑडियंस कनेक्ट हो सकेगी। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले अक्षय को सेवन डेडली आर्ट विद अक्षय कुमार, मास्टरशेफ इंडिया ल, फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी, डेयर तो डांस जैसे रियलिटी शो की मेजबानी करते हुए देखा जा चुका है।

Leave a Comment