Betul Ki Khabar/मुलताई। शुक्रवार को बजरंग दल एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मां ताप्ती की पावन नगरी मुलताई में अवैध रूप से संचालित शराब, मटन, मछली एवं अंडे की दुकानों के विरोध में एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राज्य शासन द्वारा घोषित पवित्र नगरी मुलताई में मां ताप्ती से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से अंडे की दुकान संचालित की जा रही है। इसके साथ ही नगर में मांस, मछली, मटन एवं मदिरा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जो पवित्र नगरी की गरिमा के विपरीत है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि मटन मार्केट क्षेत्र में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर एवं नागदेव मंदिर के आसपास नियमों के बावजूद मांस-मछली एवं मटन की दुकानों का संचालन किया जा रहा है। वहीं, मदिरा दुकानें बंद होने के बाद भी नगर में अवैध शराब कारोबार फल-फूल रहा है। बजरंग दल एवं हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की कि पवित्र नगरी मुलताई में मांस, मछली, मटन, अंडा एवं मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा 7 से 15 दिनों के भीतर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त हिंदू संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
BETUL NEWS: मुलताई के कलाकार ने जबलपुर में उकरी 800 वर्गफुट की भव्य रंगोली

