गांव-गांव दिया जा रहा पीले चावल का निमंत्रण
Betul Samachar/मुलताई। कलार समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के उपलक्ष्य में 21 दिसंबर को मां ताप्ती की पावन नगरी मुलताई में भव्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन कलार समाज के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न होगा। जयंती आयोजन के निमंत्रण हेतु कलार समाज की सामाजिक टीम द्वारा तहसील मुलताई के गांव-गांव पहुंचकर स्वजातीय बंधुओं को पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जा रहा है तथा अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत शोभायात्रा सुबह 9:00 बजे ग्राम कामथ में समिति के सचिव अरुण जायसवाल के निवास से प्रारंभ होकर मां ताप्ती मंदिर पहुंचेगी। वहां विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात कार्यक्रम स्थल सांवरिया लॉन में आगे के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति ने बताया कि इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की आरती, अतिथियों का उद्बोधन,समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान, समाज के बुजुर्गों का सम्मान,समाज के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों का सम्मान, नवयुवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कलार समाज के नगर ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा एवं कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।
NH-347 ए के चौड़ीकरण को लेकर किसानों ने जताई आपत्ति, मुआवजा पुनः निर्धारण की मांग

