2 जनवरी से 64 दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ, तीन राज्यों से पहुंचेंगे श्रद्धालु
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा का आयोजन आगामी 2 जनवरी को किया जा रहा है। यह 64 दिवसीय पदयात्रा सुबह 8 बजे ताप्ती मंदिर, मुलताई से विधिवत प्रारंभ होगी। इस पदयात्रा में तीन राज्यों से आधा सैकड़ा से अधिक पदयात्री भाग लेंगे, पदयात्रियों के आगमन पर मेडिकल चेकअप, पंजीयन एवं परिचय पत्र निर्माण की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही पांच स्थानों पर ध्वज पूजन कर पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। पदयात्रा संयोजक संजय पाटनकर (राजू) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पांच वर्षों से मां ताप्ती की संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा निरंतर आयोजित की जा रही है। इस वर्ष भी यात्रा को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने हेतु गुरुवार रात 9 बजे गजानन महाराज मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें लगभग 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में पदयात्रा के शुभारंभ, यात्रा मार्ग, सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा सभी कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी जिम्मेदारियां स्वीकार कीं। प्रचार व्यवस्था: सुनील वानखेड़े, नरेंद्र गिरी, चंदू देशमुख, योगेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह ठाकुर एवं साथी कैम्प व्यवस्था: डॉ. अंकुश भार्गव, डॉ. बोडखें, रुपेश वागदरे को दी गई साथ ही पंजीयन एवं परिचय पत्र: बी.आर. मालवीय, जितेंद्र खन्ना, जगदीशचंद्र पंवार, यशवंत बोडखे
Betul Samachar- कलार समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर भव्य आयोजन
पूजन व्यवस्था: पंडित सौरभ जोशी, पुष्पवर्षा: दिनेश कोसे, कपिल साहू, पवन पाटेकर एवं साथी, रंगोली व्यवस्था: गगन बारस्कर, दल्लू भाई, यादव, सीताराम, वाहन व्यवस्था: सुनील वानखेड़े, श्याम गव्हाड़े, दिनेश कोसे, रिमाइंडर कार्य: राजू पाटनकर, नीरज चंदेल, विनोद विश्वकर्मा, राजेश जैन, जगदीशचंद्र पंवार, प्रमोद जैन द्वारा किया जाएगा बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सौंपी गई जिम्मेदारियों का निष्ठा एवं समर्पण से निर्वहन करने का आश्वासन दिया।

