डार्क और डल स्किन के लिए घर पर बनाएं संतरे के छिलके का पील ऑफ मास्क –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Orange Peel Face Pack:- आज की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी में धूल, गंदगी, धूप और प्रदूषण हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। खासकर हमारा चेहरा धीरे-धीरे बेजान और डल दिखने लगता है। ऐसी सिचुएशन में हम अक्सर मार्केट से महंगे फेस मास्क और क्रीम खरीदते हैं, लेकिन इनसे हमेशा मनचाहा रिज़ल्ट नहीं मिलता।

अगर आप भी अपनी स्किन की खोई हुई चमक को नैचुरली वापस पाना चाहते हैं, तो संतरे के छिलकों से बना पील-ऑफ फेस मास्क एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह मास्क न सिर्फ़ स्किन को साफ़ करता है, बल्कि डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है, जिससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

क्यों खास है संतरे के छिलके का पील ऑफ फेस मास्क?

संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट और नैचुरल एसिड पाए जाते हैं। यही वजह है कि यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। संतरे का छिलका स्किन को अंदर से साफ करता है और चेहरे की डलनेस को धीरे-धीरे कम करता है। पील ऑफ मास्क का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब आप इसे हटाते हैं, तो यह चेहरे से गंदगी, डेड स्किन और बंद पोर्स को बाहर निकाल लेता है। इससे स्किन सांस ले पाती है और चेहरा पहले से ज्यादा फ्रेश दिखने लगता है।

फेस मास्क बनाने की सामग्री

  1. संतरे के छिलके का पाउडर 2 चम्मच
  2. शहद 1 चम्मच
  3. एलोवेरा जेल 1 चम्मच
  4. कच्चा दूध आधा चम्मच

पाउडर कैसे तैयार करें?

सबसे पहले संतरे के छिलकों को अच्छे से धो लें। इसके बाद इन्हें धूप में अच्छी तरह सुखा लें। जब छिलके पूरी तरह सूख जाएं, तो मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को किसी एयरटाइट डिब्बे में रख लें। यह पाउडर आप 1 से 2 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक साफ कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर डालें। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसके बाद 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब थोड़ा सा कच्चा दूध डालें, ताकि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा न रहे। सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद और हल्का गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

Read Also: Homemade Lip Balm: ठंड में फट रहे हैं होंठ, तो इन चीजों से घर पर बनाएं नेचुरल लिप बाम

पील ऑफ फेस मास्क चेहरे पर कैसे लगाएं?

सबसे पहले अपने चेहरे को सादे पानी या हल्के फेस वॉश से साफ कर लें। अब ब्रश या उंगलियों की मदद से इस मास्क को पूरे चेहरे पर एक समान लगाएं। ध्यान रखें कि आंखों और होठों पर मास्क न लगाएं। अब इसे करीब 25 से 30 मिनट तक सूखने दें। जब मास्क पूरी तरह सूख जाए, तो किनारे से हल्के हाथों से धीरे-धीरे पील करते हुए निकालें। आखिर में चेहरे पर हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

पील ऑफ मास्क के फायदे

संतरे के छिलके का पील ऑफ फेस मास्क लगाने से चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है। यह स्किन को गहराई से साफ करता है और पोर्स को क्लीन करता है। इसमें मौजूद विटामिन C चेहरे की रंगत को निखारता है। शहद और दूध स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और ड्राईनेस दूर करते हैं। नियमित इस्तेमाल से चेहरा साफ, मुलायम और नेचुरली ग्लोइंग नजर आने लगता है।

हफ्ते में कितनी बार लगाएं यह मास्क?

इस पील ऑफ फेस मास्क को हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाना सबसे सही माना जाता है। बहुत ज्यादा बार लगाने से स्किन ड्राई हो सकती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • मास्क को जबरदस्ती न खींचें
  • बहुत पतली परत न लगाएं
  • स्किन में जलन हो तो तुरंत हटा दें
  • मास्क हटाने के बाद धूप में न निकलें
  • ये छोटी-छोटी सावधानियां आपकी स्किन को सुरक्षित रखेंगी।

Leave a Comment