ग्रामीण अंचल से पहुंचे बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु
Betul Daily News/मुलताई। कलार समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के पावन अवसर पर रविवार मां ताप्ती की पावन नगरी मुलताई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाया। शोभायात्रा सुबह 9 बजे ग्राम कामथ में कलार समाज समिति के सचिव अरुण जायसवाल के निवास से प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मां ताप्ती मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की आकर्षक झांकी, भगवा ध्वज, ढोल-नगाड़ों के साथ जयघोष किए गए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
शोभायात्रा के दौरान समाजजनों ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के आदर्शों, पराक्रम एवं सामाजिक एकता का संदेश दिया। मां ताप्ती मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई एवं समाज व नगर की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
Read Also: ताप्ती तट पर होगा एक हजार वर्ष पुराने शिवलिंग का अभिषेक
इस अवसर पर कलार समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी सजल शिवहरे द्वारा अंबेडकर चौक पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया । शोभायात्रा में नगर सहित मासोद, राय आमला, चिल्हाटी , चिचडा, शाहपुर भीमपुर, चिचोली, घोड़ाडोंगरी बैतूल ,सारणी सहित मासोद एवं पूरे अंचल से सामाजिक बंधु शामिल हुए। मासोद से किशोर जायसवाल, प्रवीण जैसवाल सहित बड़ी संख्या में कलार समाज के लोगों ने एकजुटता का संकल्प लिया।

