वाह जी वाह! छोटे किसानों की निकल पड़ी, एक हाथ से खेत जोतने का जुगाड़, Video में देखे तगड़ी मशीन

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

हमारे देश की एक बड़ी आबादी आज भी खेती पर निर्भर करती है. लेकिन खेती करना भी काफी महंगा होता जा रहा है. वक्त बचाने और मेहनत कम करने के लिए किसान खेती में कई तरह के कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे ट्रैक्टर. लेकिन हर किसान अपने लिए ट्रैक्टर नहीं खरीद सकता. जबकि ट्रैक्टर खेती के लिए जरूरी यंत्र है.

लेकिन छोटे किसानों के लिए भी कई तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध हैं. जिन्हें वे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और वो सस्ते भी होते हैं. तो आज किसानों के लिए हम एक कमाल का जुगाड़ लेकर आएं हैं.

एक हाथ से खेत जोतने का जुगाड़

हमारे गांव में कई सारे किसान आज भी बैलों की मदद से खेत जोतते हैं. जिसमें काफी मेहनत लगती है. किसान दिन भर धूप में घंटों जानवरों से खेत जोतते हैं. लेकिन अगर किसान चाहे तो इस काम को आसान बनाने के लिए माइक्रो टिलर मशीन ले सकता है. तो चलिए देखते हैं ये मशीन कैसे काम करती है.

Read Also: Nokia 7610 Pro Max: आ गया खुबसूरत लुक और 100mp कैमरा के साथ Nokia का ये छोटू सा 5g स्मार्टफोन, सबका दिल आ गया इसपे

वीडियो में देखें दमदार मशीन

नीचे दिए गए वीडियो में आप एक व्यक्ति को खेत जोतते हुए देख सकते हैं. जिसमें आप देखेंगे कि मिट्टी काफी सख्त है लेकिन फिर भी व्यक्ति ने माइक्रो टिलर की मदद से एक हाथ से खेत को अच्छी तरह से जोत लिया है. ये ट्रैक्टर से कई गुना सस्ता है. लेकिन ये खेत को अच्छी तरह से जोत देता है.

अगर आपको ये लेख पसंद आया तो आप इसे अपने दूसरे किसान मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल ना सिर्फ किसान बल्कि बागवानी करने वाले लोग भी कर सकते हैं.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment