Betul Ki Khabar/मुलताई। मध्यप्रदेश सरकार के विकास, सेवा और सुशासन के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी मुलताई द्वारा अटल स्मृति सेवा सुशासन सम्मेलन एवं एसआईआर–बीएलओ-2 कार्यशाला का आयोजन रविवार को दोपहर 12 बजे अंबेडकर चौक स्थित भाजपा कार्यालय में किया गया।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्री रामचरण मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में नगर मंडल सहित दुनावा, प्रभात पट्टन, मासोद एवं साईखेड़ा मंडल के बीएलओ-2 एवं एसआईआर पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, श्री कृष्णा गायकी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गढ़ेकर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन में चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के शासनकाल में विकास की सतत धारा प्रवाहित हो रही है। उन्होंने बताया कि मुलताई विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु वर्तमान कार्यकाल में 8 डेमों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। साथ ही विधायक निधि के अतिरिक्त लगभग 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी स्वीकृति दी गई है।
Read Also: बैतूल में बनेगा मेडिकल कॉलेज: CM मोहन यादव और जेपी नड्डा करेंगे शिलान्यास
उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में रोजगार गारंटी योजना को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। वहीं धरती आबा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण, विद्युतीकरण एवं आवास निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है। श्रीमती वर्षा गढ़ेकर ने उपस्थित जनों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्रीमती लता प्रमोद धोटे ने सभी अतिथियों, पांचों मंडलों के बीएलओ-2 एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

