Betul Samachar- 9.30 से 11 बजे तक मिलेगा मंडी में वाहनों को प्रवेश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/भैंसदेही/मनीष राठौर:- भैंसदेही कृषि उपज मंडी समिति भैंसदेही में भावान्तर भुगतान योजना अंतर्गत सोयाबीन की आवक की अधिकता को देखते हुए मंडी प्रशासन भैंसदेही द्वारा सुचारू विपणन व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से सोयाबीन का विक्रय करने मंडी में आने वाले वाहनों के प्रवेश के लिए प्रात: 09.30 से प्रात: 11.00 बजे तक का समय नियत किया है। पंजीकृत विक्रेता अथवा उनके वैध प्रतिनिधि कृषि उपज से साथ में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। मंडी सचिव सूरज उइके ने किसानो से अपील की गई है कि असुविधा से बचने के लिए मंडी प्रसाशन द्वारा निर्धारित समय पर ही मंडी भैंसदेही में सोयाबीन विक्रय करने के लिए लावे।

Betul Ki Taja Khabar: शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

Leave a Comment