Betul Daily News: भार्गव सभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Daily News/मुलताई। पवित्र नगरी में सक्रिय भार्गव सभा की मुलताई इकाई को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय भार्गव सभा के 134वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान प्रदान किया गया। यह अधिवेशन 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक संपन्न हुआ, जिसमें देशभर की विभिन्न इकाइयों ने सहभागिता की।

अखिल भारतीय भार्गव सभा के कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत भार्गव जानकारी देते हुए बताया कि मुलताई इकाई को तृतीय वर्ग में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में हर्ष का माहौल है। सम्मान समारोह में अखिल भारतीय भार्गव सभा के अध्यक्ष अनिल भार्गव एवं राष्ट्रीय सचिव संजय भार्गव द्वारा यह पुरस्कार मुलताई भार्गव सभा के अध्यक्ष संदीप भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत भार्गव, मनोनीत सदस्य सौरभ भार्गव, अभय भार्गव, हरि भार्गव एवं राजेश भार्गव को प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिला भार्गव सभा की सदस्य पूनम भार्गव, निशु भार्गव, अंजलि भार्गव एवं पूनम भार्गव भी उपस्थित रहीं। साथ ही नगर की होनहार छात्रा प्रांजल भार्गव को कक्षा 12वीं में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read Also: जांच के बाद रिकवरी के आदेश कागजों में, नहीं हुई ठोस कार्रवाही

इस उपलब्धि पर मुलताई नगर के सामाजिक संगठनों एवं समाजजनों ने भार्गव सभा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment