एआईएमआईएम पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया कड़ा ज्ञापन
Betul News Today/मुलताई :- बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर महिलाओं के अपमान और राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए lआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई और इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदू नागरिक की नृशंस हत्या के विरोध में भारत सरकार से कड़ा राजनयिक हस्तक्षेप करने की मांग भी की गई है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री नितिश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक सम्मान समारोह के दौरान डॉ. नुसरत परवीन का हिजाब बिना अनुमति उतारना न केवल महिला सम्मान बल्कि धार्मिक मर्यादा पर सीधा प्रहार है। इस घटना से संबंधित महिला को सार्वजनिक रूप से अपमान और मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी, जिसे महिला गरिमा के विरुद्ध बताया गया।
इसके साथ ही बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा गया कि नवादा जिले में कपड़ा व्यवसायी अतर हुसैन की भीड़ द्वारा की गई निर्मम हत्या इस बात का प्रमाण है कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और जंगलराज जैसी स्थिति बन चुकी है। ज्ञापनकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74 के तहत प्रकरण दर्ज कर नैतिक आधार पर उनसे इस्तीफा लेने की मांग की है।
Betul Daily News: भार्गव सभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार
बांग्लादेश में हिंदू नागरिक की जिंदा जलाकर हत्या पर आक्रोश
ज्ञापन में बांग्लादेश में एक हिंदू नागरिक की सरेआम चौराहे पर बांधकर जिंदा जलाकर की गई हत्या का कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा गया कि भारत से बाहर निवास कर रहे हिंदू नागरिकों की सुरक्षा गंभीर खतरे में है। ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश सरकार के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराए। ज्ञापनकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार अपने सभी नागरिकों—हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि हर नागरिक पहले हिंदुस्तानी है। ज्ञापन देने वालों में पार्टी विधानसभा अध्यक्ष आमिर अहमद उर्फ अल्ताफ, हाफिज जावेद चौहान, जुबेर भाई चौहान, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल कादिर, शैलेंद्र बिंजाड़े, मिनेश सिरसाम, वसीम अली बिट्टू, शेख आलम पठान, साबिर भाई, बाबू खान, शाहरुख भाई, बाबा खान, आमिर भाई, शाहरुख शाह, इरफान शेख, शेख फिरोज, शेख शाहरुख, अकबर खान, मोहसिन भाई, पन्ना, सलमान कपूर, अजहर ताजी, शेख तहरीम, आतिफ खान, शाहरुख खान, शोएब, सलीम भाई सहित अन्य उपस्थित रहे।

