जौलखेड़ा मंडल में हिंदू सम्मेलन के निमित्त भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/मुलताई। जौलखेड़ा मंडल में प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर सोमवार विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमि पूजन श्री श्री 1008 श्री महंत धर्मप्रकाश जी महाराज के पावन कर-कमलों से सम्पन्न कराया गया। मातृशक्तियां, आसपास के गांवों के प्रबुद्धजन तथा जौलखेड़ा मंडल की हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं डिवटिया ,कान्हा बघौली, आमा बघौली, सुखखेड़ी, निर्गुड के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने जानकारी दी कि 3 जनवरी 2026 को उदासीन आश्रम, राधाकृष्ण मठ प्रांगण, जौलखेड़ा में एक विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में मंडल के सभी गांवों के प्रत्येक परिवार की सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया है, ताकि कोई भी हिंदू परिवार इस आयोजन से वंचित न रहे। कार्यक्रम का समापन गर्व से कहो हम हिंदू हैं एवं भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुआ।

Read Also: दुर्घटना में मृत नवीन कोर्चे के परिजनों से मिले विधायक

Leave a Comment