फाइनेंस की बकाया राशि नहीं चुकाने पर भेजा गया सिविल जेल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Daily News/मुलताई। वाहन फाइनेंस की बकाया राशि अदा न करने पर मुलताई न्यायालय के प्रथम जिला न्यायाधीश संदीप कुमार पाटिल ने एक कर्जदार को सिविल जेल भेजने का आदेश पारित किया है। यह कार्रवाई श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड द्वारा दायर वसूली प्रकरण में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की मुलताई शाखा से प्रवीण परिहार पिता झनकलाल निवासी जोलखेड़ा तहसील मुलताई, जिला बैतूल ने वाहन फाइनेंस कराया था। फाइनेंस की किस्तें अदा न किए जाने से कुल 5 लाख 65 हजार की राशि बकाया हो गई। बार-बार नोटिस व मांग के बावजूद जब प्रवीण परिहार ने राशि नहीं चुकाई, तो कंपनी ने उनके विरुद्ध वसूली के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय, मुलताई में प्रकरण दायर किया। श्रीराम फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर श्री विशाल अतुलकर एवं कलेक्शन मैनेजर परितोष चंदात्रे ने बताया कि न्यायालय द्वारा प्रवीण परिहार को कई अवसर प्रदान किए गए ताकि वह बकाया राशि चुका सकें, लेकिन बार-बार चेतावनी के बाद भी वह अनुपस्थित रहे और न ही रकम जमा की। परिणामस्वरूप, माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री संदीप कुमार पाटिल मुलताई ने उन्हें सिविल जेल भेजने का आदेश पारित किया। श्रीराम फाइनेंस की ओर से प्रकरण की विधिक पैरवी कंपनी के पैनल अधिवक्ताओं श्री संदीप भार्गव एवं श्री रामप्रकाश यादव ने की।

Read Also: 1 जनवरी को एनस ग्राम में मनाया जाएगा भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस

Leave a Comment