Crime News/मुलताई। ताप्ती वार्ड संतरा मंडी क्षेत्र में सूने मकान पर धावा बोलकर चोर जेवर एवं नगदी ले उड़े। पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल पिता कुंडलिक भादे निवासी ताप्ती वार्ड मुलताई ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि वे 21 दिसंबर को शाम अपने गांव खड़की गया था जहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजे का ताला तोड़कर घर की कोठी में रखे जेवर और 30 हजार रूपए ले गए। उन्होने बताया कि एक मंगलसूत्र, अंगुठी, कान के झुमके, हाथ के सोने के मनी, पायल एवं गुल्लक में रखे 30 हजार रूपए चोरी कर लिए गए। अनिल ने बताया कि सुबह जब वे गांव से मुलताई स्थित घर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था तथा अंदर सामान बिखरा हुआ था। उन्होने बताया कि चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाकर जेवर एवं नगदी चोरी कर लिए जिसकी शिकायत उनके द्वारा थाना मुलताई में की गई है।
Read Also: फाइनेंस की बकाया राशि नहीं चुकाने पर भेजा गया सिविल जेल

