जुलाई-अगस्त में लगाएं ये हाथी घास 5 साल तक ताबड़तोड़ होगी कमाई, ग्राहकों की लग जाएगी लाइन

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

अगर आप कम खर्चे में ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो खेती और पशुपालन से जुड़ा ये बिजनेस कर सकते हैं. इसमें लागत कम लगती है. लेकिन कमाई बहुत ज्यादा होती है और आजकल इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं हाथी घास की जिसे नेपियर घास भी कहा जाता है. ये पशुओं के लिए काफी फायदेमंद होती है. इससे उनकी सेहत अच्छी रहती है, दूध में भी वृद्धि होती है.

बता दें, इसकी कमाई आपको 5 साल तक होती रहेगी. क्योंकि इसे आप 5 साल तक काटकर बेच सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आने वाले समय में इस घास की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. क्योंकि इससे CNG और कोयला बनाने की भी तैयारी चल रही है. तो अगर ये सफल हो जाता है तो नेपियर घास उगाने वाले किसान मालामाल हो जाएंगे. आइए अब जानते हैं कि नेपियर घास की खेती कैसे की जाती है.

नेपियर घास की खेती कैसे करें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानें नेपियर घास की खेती कब और कैसे की जाती है.

सबसे पहले बात करते हैं बुवाई के समय की, तो आप नेपियर घास की खेती साल में तीन बार कर सकते हैं. जिसमें ठंडी गर्मी और बारिश भी आती है. अभी बारिश का मौसम है, इस समय जुलाई से अक्टूबर तक इसकी बुवाई कर सकते हैं. सर्दी में फरवरी और मार्च में भी इसकी बुवाई कर सकते हैं.

नेपियर घास की बुवाई के लिए आपको इसके तने की जरूरत होती है. जिसमें एक बीघा में करीब 4000 तने लगाए जाते हैं. नेपियर का तना आपको नेपियर स्टिक के नाम से मिल जाएगा.

नेपियर स्टिक की बुवाई करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप उन्हें डेढ़ से 2 फीट की दूरी पर लगाएं.

नेपियर घास की खेती मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल और हरियाणा में की जा रही है. यानी देश के ज्यादातर राज्यों में ये आसानी से उगाई जा रही है.

Read Also: Nokia 7610 Pro Max: आ गया खुबसूरत लुक और 100mp कैमरा के साथ Nokia का ये छोटू सा 5g स्मार्टफोन, सबका दिल आ गया इसपे

नेपियर घास की खेती में सरकारी मदद

अगर आप नेपियर की खेती करना चाहते हैं तो सरकार से सब्सिडी भी ले सकते हैं. कई राज्यों में सरकार नेपियर की खेती पर सब्सिडी दे रही है. क्योंकि नेपियर की खेती करने से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं और पशुपालक किसान इसकी खेती करके पशु को चारा खिला सकते हैं. नेपियर घास की खेती में किसानों को ही फायदा है. पशुपालक आजकल हमेशा हरी घास की तलाश में रहते हैं. हरी घास पशुओं के स्वास्थ्य के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है. तो अगर आप नेपियर घास की खेती करते हैं तो आपके यहां पशुपालकों की कतार लग जाएगी.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment