Betul Ki Khabar: ग्राम बड़गांव के शांतिधाम मार्ग पर CC रोड निर्माण की ग्रामीणों ने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- ग्राम पंचायत धूड़ियानई के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्रीमती मोहन यादव के जन कार्यक्रम के अवसर पर शांतिधाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण की मांग बुलंद की है। लगभग एक किलोमीटर लंबा यह मार्ग वर्तमान में कच्चा होने के कारण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग न केवल दैनिक आवागमन के लिए उपयोगी है, बल्कि अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील क्रियाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्षा ऋतु में भारी कीचड़, जलभराव और फिसलन के कारण शवयात्रा के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य ग्रामीणों को भयानक कष्ट झेलना पड़ता है। कई बार तो पैदल चलना भी असंभव हो जाता है, जिससे मानवीय और सामाजिक दृष्टि से असहज परिस्थितियां बन जाती हैं।ग्रामवासियों ने बताया कि सीसी रोड बन जाने पर सुरक्षित, सुगम और सम्मानजनक आवागमन संभव हो सकेगा। इससे न केवल दैनिक जीवन आसान होगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी राहत मिलेगी।इस मांग को समस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर बैतूल के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखा है। उन्होंने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की अपील की है ग्राम बड़गांव, जनपद पंचायत भैंसदेही, जिला बैतूल, समस्त ग्रामवासी, ग्राम बड़गांव ग्रामीणों की यह मांग क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हो सकती है। प्रशासन से जल्द प्रतिक्रिया की अपेक्षा की जा रही है l

Betul Daily News: कॉलेज चलो अभियान के तहत स्कूल पहुंच रहें कॉलेज के प्राध्यापक

Leave a Comment