संगठित हिंदू समाज से ही होगा भारत का अभ्युदय – संजय अडलक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                                   ""संघे शक्तिः कलियुगे - दिनेश माकोडे""
                                                                             ""28 दिसंबर को होगा सावंगी में हिंदू सम्मेलन""

Betul Ki Khabar/आठनेर:- आठनेर।शताब्दी वर्ष के निमित्त मुलताई जिले के आठनेर खंड के आठनेर ग्रामीण मंडल के अंतर्गत ग्राम सावंगी में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्य संजय अडलक ने जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने,संगठन की शक्ति को मजबूत करने तथा संस्कृति एवं संस्कारों के संरक्षण के उद्देश्य से भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सम्मेलन में समाज के प्रबुद्धजन,संत-महात्मा,भगत भुमका सभी जाति बिरादरी के प्रमुख,सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सहित ग्राम सावंगी, हिवरा,जामगांव,ढोंडखेड़ा, गुणखेड़,बरखेड़,धमोरी सहित मंडल के आने वाले सभी ग्रामों के सभी ग्रामवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें क्योंकि संगठित हिंदू समाज से ही भारत का अभ्युदय संभव है।समिति के दिनेश माकोड़े ने सम्मेलन की आवश्यकता के महत्व को बताते हुए कहा कि कि हिंदू समाज की मूल शक्ति उसकी एकता,संस्कृति और संस्कार में निहित है।संगठन के माध्यम से ही समाज अपनी परंपराओं की रक्षा कर सकता है और भावी पीढ़ी को संस्कारयुक्त जीवन की दिशा दे सकता है कलयुग में संगठन ही शक्ति है।उन्होंने सामाजिक समरसता,राष्ट्र निर्माण में संस्कृति की भूमिका तथा युवाओं में संस्कारों के जागरण पर विस्तृत विचार रखे।सनातन परंपराओं,संस्कृती,धर्म, और राष्ट्र पर हो रहे सुनियोजित षड्यंत्र को समझने हेतु।आयोजकों ने सकल हिंदू समाज के लोगों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एकजुटता, संस्कृति संरक्षण और संस्कारों के संवर्धन के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की है।

BETUL NEWS- ट्रेनों के स्टापेज की मांग एवं रेलवे स्टेशन पर हो रहे घटिया कार्यों की शिकायत

Leave a Comment