“सतपुड़ा विधायक ट्रॉफी” का भव्य शुभारंभ
Betul Samachar/घोड़ाडोंगरी:-फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी के तत्वावधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता “सतपुड़ा विधायक ट्रॉफी” का भव्य शुभारंभ आज 25 दिसंबर को किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमति गंगा सज्जन सिंह उईके पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल उईके, रंजीत सिंह नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीरावंती उईके भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनू खनूजा द्वारा किया गया कार्यक्रम में फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक राजेंद्र मालवीय, अशोक राठौर, गोविंदा अग्रवाल, समीर पाठक, आनंद अग्रवाल, तीर्थराज मथानकर, रूपेश साहू, दीपक धोटे, सिद्धार्थ बिहारे, नरेंद्र चौकसे, राजा खान, अखिलेश लाजरस प्रतियोगिता के विशेष सहयोगी गगन अग्रवाल सुमित तनवर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना, अनुशासन एवं भाईचारे के साथ प्रतियोगिता खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹66,666 नकद राशि एवं आकर्षक ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹33,333 नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला आज SWC घोड़ाडोंगरी एवं HS सारनी की टीमों के बीच खेला गया जिसमें एसडब्ल्यूसी घोड़ाडोंगरी ने शानदार विजय हासिल की दूसरा मैच एमसीसी घोडाडोंगरी और पीटीसी घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया जिसमें एमसीसी घोड़ाडोंगरी ने जीत दर्ज की। शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Read Also: सुशासन दिवस के रूप में मनाई स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

