सनातन संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों से मजबूत होगी भविष्य की नींव: श्रीमती नेहा गर्ग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                        राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत हुआ कलरव कार्यक्रम, संजीवनी स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

Betul Ki Khabar/बैतूल। आज संजीवनी स्कूल में वार्षिकोत्सव में राष्ट्र भक्ति और सनातन से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर सुखद अनुभूति हुई है। उक्त उद्गार बैतूल शहर की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग 1999 से संचालित संजीवनी हायर सेकेंडरी स्कूल, इटारसी रोड, बैतूल में वार्षिकोत्सव कलरव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज पाश्चात संस्कृति से बच्चों में बचपन से ही बूरे प्रभाव पड़ रहे हैं। उस समय देश भक्ति और सनातन संस्कृति से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित ही शाला में पढ़ रहे विद्यार्थियों को नई दिशा मिलेगी जो समाज के लिए भी लाभदायक साबित होगी। श्रीमती गर्ग ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को रचनात्मक सोच, स्वच्छता और नवाचार के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि कबाड़ को जुगाड़ में बदलने की सोच न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम है, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर भी प्रेरित करती है।

जिम्मेदारी के प्रति किया सजग
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में श्रीराम मंदिर , श्री शिव मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, श्री छोटा राम मंदिर एकीकृत ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग ने विद्यार्थियों को निरंतर सीखने, सकारात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ संस्कारों के संवर्धन की सराहना की।

विद्यार्थियों ने मनमोहक दी प्रस्तुतियां
कलरव वार्षिक उत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, समूह गायन, नाट्य प्रस्तुति एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा। प्रत्येक प्रस्तुति में विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। स्कूल का 26 वाँ वार्षिक उत्सव कलरव यह संदेश देने में सफल रहा कि संजीवनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैतूल शिक्षा के साथ-साथ नवाचार, संस्कार और सामाजिक चेतना को समान महत्व देता है।

Betul Samachar: फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी के तत्वावधान में लगातार आठवां वर्ष टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रस्तुत किया वार्षिक प्रतिवेदन
कार्यक्रम में सबसे पहले संजीवनी स्कूल के प्राचार्य गजेंद्र पंवार ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कि पूर्व में यह संस्थान 135 छात्रों के साथ 1999 में प्रारंभ की गई थी। आज इस शाला में 1500 से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं। इसके अलावा खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों मेें भी संस्था के बच्चे आगे रहते हैं और कई मंचों पर उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कार्यक्रम में संस्था की संचालिका श्रीमती संध्या पंवार ने अतिथियों का सम्मान करते हुए शाला के बारे में जानकारी दी।

आरएसएस की प्रार्थना का किया मंचन
कार्यक्रम का संचालन संध्या पाल ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रार्थना का मंचन किया गया जो काफी सराहा गया। इसके अलावा रामरचित मानस के विभिन्न पात्रों का भी जीवंत चित्रण किया गया। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में भी बच्चों ने विभिन्न धार्मिक पात्रों को दर्शाया। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगणों के मार्गदर्शन में आयोजित यह उत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त मंच सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों एवं उपस्थित पालकों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment