राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने की अधिवक्ता संघ को 30 लाख रूपए देने की घोषणा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                       अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुलताई पहुंचे तन्खा से मांगा सहयोग

Betul News Today/मुलताई। राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के गुरूवार मुलताई पहुंचने पर अधिवक्ता संघ द्वारा उनसे भेंट कर अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं से अवगत करा के सहयोग की मांग की। अधिवक्ता संघ ने बैठने के लिए चेंबर, बैठक हेतु कान्फ्रेंस हाल एवं लाइब्रेरी हेतु उचित व्यवस्था की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं महिला अधिवक्ताओं के बैठने के लिए पृथक कक्ष, पुरूष एवं महिला अधिवक्तागणों के लिए सुलभ शौचालय की भी मांग की गई। अधिवक्ताओं द्वारा लगभग 30 लाख रूपए की मांग करने पर सांसद विवेक तन्खा के द्वारा तत्काल 20 लाख रूपए स्वीकृत करते हुए 10 लाख भी देने का आश्वासन दिया गया जिससे अधिवक्ता संघ द्वारा हर्ष जाहिर करते हुए उनका आभार जताया गया। इस संबन्ध में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सीएस चंदेल ने बताया कि संघ के द्वारा मुलताई पहुंचे राज्य सभा सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे सहयोग की मांग की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनसे व्यवहार न्यायाालय के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के मुख्य न्याधिपति एवं उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायधिपति तथा मुलताई के मूल निवासी न्यायधीश सुशुंत धर्माधिकारी की उपस्थिति में शताब्दी वर्ष जयंती मनाने की इच्छा जाहिर की गई जिसके लिए मुख्य न्यायधीशों से भेंट कराने में भी सहयोग की मांग की गई। चंदेल ने बताया कि विवेक तन्खा द्वारा अधिवक्ताओं की मांग पर तत्काल राशि स्वीकृत की गई तथा अन्य समस्याओं एवं मांगों को लेकर भी सहयोग का आश्वासन दिया । उन्होने बताया कि राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा द्वारा अधिवक्ताओं से भेंट कर महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।

Read Also: सनातन संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों से मजबूत होगी भविष्य की नींव: श्रीमती नेहा गर्ग

Leave a Comment