2026 भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है ये 3 प्रीमियम बाइक, जानें क्या होगा खास

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

New bikes launching in 2026: भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल मार्केट पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ा है. नए साल में बाइक लवर्स के लिए कई नई और खास बाइक्स आने वाली हैं. BMW फिर से एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक सेगमेंट में वापसी करेगी, वहीं Royal Enfield अपनी सबसे पुरानी और मशहूर Bullet के लिए एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही है. साथ ही, TVS के सपोर्ट से Norton दुनिया भर में दोबारा अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है. यहां आपको बताते हैं कि 2026 की शुरुआत में कौन-सी प्रीमियम बाइक्स भारत में दस्तक देंगी.

BMW F 450 GS

अभी BMW Motorrad के पास भारत में कोई एंट्री-लेवल एडवेंचर (ADV) बाइक नहीं है, लेकिन जल्द ही यह कमी BMW F 450 GS के लॉन्च से पूरी होने वाली है. इस बाइक को EICMA 2025 में ऑफिशियल तौर पर दिखाया गया था. इसका प्रोडक्शन चेन्नई के पास होसुर में TVS मोटर कंपनी के प्लांट में शुरू हो चुका है. इस बाइक में नया 420 cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो आगे चलकर BMW की एंट्री-लेवल बाइक्स का बेस बनेगा. BMW F 450 GS का डिजाइन काफी अग्रेसिव है, जिसमें शार्प लुक और X शेप वाला क्वाड-LED DRL दिया गया है.

Royal Enfield Bullet 650

Royal Enfield अपनी आइकॉनिक Bullet को नए रूप में पेश करने जा रही है. Bullet 650 को EICMA 2025 (मिलान, इटली) में दिखाया गया था. यह बाइक पुराने क्लासिक लुक को बनाए रखेगी, लेकिन ज्यादा पावर और बड़ी रोड प्रेजेंस के साथ आएगी. यह उन लोगों के लिए होगी जो 350 cc Bullet से कुछ ज्यादा दमदार बाइक चाहते हैं. Bullet 650 में 647.9 cc का एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो Interceptor और Continental GT में भी आता है.

Read Also: Kawasaki की नई बाइक लॉन्च, जानिए इस धांसू Bike की कीमत और स्पेसिफिकेशन –

Norton Atlas

ब्रिटेन की मशहूर बाइक कंपनी Norton अब TVS मोटर कंपनी के अंडर में नए दौर में प्रवेश कर चुकी है. Norton ने 2026 में लॉन्च होने वाली कई नई बाइक्स की झलक पहले ही दिखा दी है. अपनी ग्लोबल वापसी के लिए Norton भारत में Atlas ADV बाइक जून-जुलाई 2026 तक लॉन्च करेगी. यह बाइक भारत में TVS के होसुर प्लांट में बनेगी और Norton की ग्लोबल रेंज की एंट्री-लेवल बाइक होगी. Norton Atlas में 585 cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जिसमें 270-डिग्री क्रैंक होगा. यह 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विकशिफ्टर के साथ आएगी. इससे करीब 50 bhp की पावर और 55 Nm का टॉर्क मिलने की उम्मीद है.

Leave a Comment