Gold-Silver Rate: जानिए 30 दिसंबर को अपने शहर के 22-24 कैरेट सोने का ताजा भाव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Gold-Silver Rate: भारत में सोने की कीमतें लगातार रिकॉर्ड स्तर को छू रही हैं, हालांकि बीच-बीच में हल्की गिरावट भी देखने को मिलती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर की चाल, ब्याज दरें, भू-राजनीतिक तनाव और घरेलू मांग जैसे कई कारण सोने के भाव को सीधे प्रभावित करते हैं.

हाल के दिनों में सोने का हाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 24 कैरेट सोना अपने ऑल-टाइम हाई से फिसलकर ₹1,41,800 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया है. इससे पहले यह ₹1,42,300 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. वहीं इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक मंगलवार सुबह सोने का भाव घटकर ₹1,36,781 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. MCX पर सोना मजबूती के साथ ₹1,40,230 प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना गिरकर 4,462.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.

आज का सोने का भाव (शुद्धता के अनुसार)

सोने की शुद्धताकीमत (₹ प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोना₹1,36,781
23 कैरेट सोना₹1,36,233
22 कैरेट सोना₹1,25,291
18 कैरेट सोना₹1,02,586
14 कैरेट सोना₹80,017

प्रमुख शहरों में सोने के दाम (₹ प्रति 10 ग्राम)

शहर24 कैरेट सोना22 कैरेट सोना
दिल्ली₹1,39,390₹1,27,790
मुंबई₹1,39,240₹1,27,640
चेन्नई₹1,42,030₹1,30,190
कोलकाता₹1,39,240₹1,27,640
पटना₹1,39,390₹1,27,790
लखनऊ₹1,39,390₹1,27,790
जयपुर₹1,39,390₹1,27,790

Leave a Comment