Gold-Silver Rate: जानिए 2 जनवरी को अपने शहर के 22-24 कैरेट सोने का ताजा भाव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Gold-Silver Rate:- सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है लेकिनकभी-कभी गिरावट बी होती है।इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 24 कैरेट सोने का भाव 1,33,461 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं गुडरिटर्न्स के मुताबिक आज सोना 1,35,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोना बढ़कर 1,38,340 रुपये (सभी टैक्स समेत) प्रति 10 ग्राम रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव बढ़ोतरी के साथ 1,35,566 रुपये पर पहुंच गया। अब IBJA के ताजा आंकड़ों के आधार पर हम 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के नए भावों के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों में चल रही सोने की कीमतों पर नजर डालते हैं।

आज का सोने का भाव इस प्रकार है :- (Gold Rate Today in Hindi)

सोने की शुद्धतासुबह के रेटदोपहर के रेटशाम के रेट
सोना 24 कैरेट133461 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट132927 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट122250 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट100096 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट78075 रुपये प्रति 10 ग्राम

भारत के शहरों में आज सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

शहर के नाम24 कैरट सोना प्रति 10 ग्राम22 कैरट सोना प्रति 10 ग्राम18 कैरट सोना प्रति 10 ग्राम
दिल्ली₹135220₹123960₹101450
मुंबई₹135070₹123810₹101300
कोलकाता₹135070₹123810₹101300
चेन्नई₹136130₹124390₹103740
पटना₹135120₹123860₹101350
लखनऊ₹135220₹123960₹101450
मेरठ₹135220₹123960₹101450
कानपुर₹135220₹123960₹101450
अयोध्या₹135220₹123960₹101450
गाजियाबाद₹135220₹123960₹101450
नोएडा₹135220₹123960₹101450
गुड़गांव₹135220₹123960₹101450
चंडीगढ़₹135220₹123960₹101450
जयपुर₹135220₹123960₹101450
अहमदाबाद₹135120₹123860₹101350
पुणे₹135070₹123810₹101300
लुधियाना₹135220₹123960₹101450
गुवाहाटी₹135070₹123810₹101300
इंदौर₹135120₹123860₹101350
बैंगलोर₹135070₹123810₹101300
भुवनेश्वर₹135070₹123810₹101300
केरल₹135070₹123810₹101300
रायपुर₹135070₹123810₹101300
हैदराबाद₹135070₹123810₹101300

पिछले दिन सोने का भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक नये साल के पहले दिन गुरुववार को सोने में मजबूती रही और यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 640 रुपये बढ़कर 1,38,340 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,37,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना बुधवार को 28 डॉलर यानी 0.65 प्रतिशत घटकर 4,310.89 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

Leave a Comment