BSNL का बड़ा तोहफा; भारत में लॉन्च हुई खास सर्विस, अब खराब नेटवर्क से मिलेगी आजादी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BSNL offer:- BSNL ने पूरे भारत में कॉल ड्रॉप की समस्या खत्म कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी VoWiFi सर्विस शुरू कर दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा इस सर्विस के लॉन्च के साथ, अब उन इलाकों में भी कॉल की जा सकती हैं जहां नेटवर्क कवरेज नहीं है। यूज़र्स अपने फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करके कॉल कर पाएंगे। फिलहाल, प्राइवेट कंपनियां एयरटेल और जियो भी पूरे देश में VoWiFi सर्विस देती हैं।

कॉल ड्रॉप की समस्या होगी खत्म

BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अनाउंस करते हुए कहा कि पूरे भारत में वॉइस ओवर वाईफाई सर्विस लॉन्च हो गई है। अगर, कहीं भी सिगनल की समस्या है तो VoWiFi के जरिए आप अपने चाहने वालों को कनेक्ट कर सकते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने कुछ महीने पहले ही अपनी 4G सर्विस को पूरे भारत में शुरू की है। कंपनी ने इसके लिए 92,000 से ज्यादा नए 4G/5G मोबाइल टावर लगाए हैं। कंपनी आने वाले दिनों में 1 लाख और नए 4G/5G टावर लगाने वाली है। भारत संचार निगम लिमिटेड का 4G/5G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड है।

Read Also: Motorola Signature इस दिन भारत में होगा लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स से मचाएगा धूम

BSNL VoWiFi का फायदा

बीएसएनएल के VoWiFi सर्विस का फायदा कंपनी के उन यूजर्स को मिलेगा, जो रिमोट एरिया में रहते हैं। जहां भी बीएसएनएल के मोबाइल नेटवर्क की क्षमता कम हो जाती है या फिर नो नेटवर्क रहता है वहां यूजर्स घर के ब्रॉडबैंड की मदद से कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे। वहीं, शहरी क्षेत्र में यूजर्स को ऑफिस, बेसमेंट आदि के नो नेटवर्क जोन में भी कनेक्टिविटी मिलती रहती है। हालांकि, BSNL की यह सर्विस सपोर्टेड मोबाइल डिवाइस पर ही काम करेगी। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने मिड और प्रीमियम फोन में VoWiFi सर्विस देती हैं। हालांकि, कुछ बजट फोन में VoWiFi कनेक्टिविटी नहीं मिलती है।

कंपनी ने यूजर्स को कहा है कि VoWiFi ज्यादातर मॉडर्न स्मार्टफोन में सपोर्ट करता है। इस सर्विस को अवेल करने के लिए बीएसएनएल यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर VoWiFi को एक्टिवेट कर सकते हैं। अगर, यूजर्स को किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो वो कंपनी के हेल्पलाइन नंबर 18001503 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment