इस दिन लॉन्च होने जा रही Tata Punch Facelift, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक यहां जानें क्या-क्या मिलेगा नया?

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Tata Punch Facelift 2026:- नए साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हलचल बढ़ने वाली है। टाटा मोटर्स 13 जनवरी को अपनी अपडेटेड टाटा पंच SUV लॉन्च कर रही है। यह कार, जो एडवांस्ड डिज़ाइन, नए फीचर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ आती है, मारुति सुजुकी और हुंडई के लिए सीधी चुनौती बन सकती है। पंच पहले से ही देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUVs में से एक रही है, और उम्मीद है कि इसका फेसलिफ़्टेड वर्जन इसकी लोकप्रियता को और बढ़ाएगा।

पंच ने बदला टाटा का गेम

साल 2021 में लॉन्च हुई टाटा पंच ICE ने सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स को मजबूत पहचान दिलाई। नेक्सॉन के बाद पंच कंपनी की दूसरी बड़ी हिट साबित हुई और लगातार बिक्री चार्ट में बनी रही। अब फेसलिफ्ट वर्जन के साथ टाटा इसे नए ग्राहकों के साथ-साथ युवाओं के लिए और आकर्षक बनाने की तैयारी में है।

एक्सटीरियर में मिलेगा नया लुक

स्पाई इमेजेज के मुताबिक, नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, बदले हुए हेडलैंप हाउसिंग, और पंच EV से मिलता-जुलता बोनट डिजाइन देखने को मिल सकता है। DRLs को हेडलैंप के नीचे शिफ्ट किया गया है, जिससे कार का फ्रंट लुक ज्यादा मॉडर्न लगेगा। इसके अलावा, ब्लैक-आउट पिलर्स और रूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs में इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स, 360 डिग्री कैमरा और नए एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स भी नजर आ सकते हैं। रियर साइड पर नए टेललैंप्स और रीडिजाइन्ड बंपर मिलने की उम्मीद है।

Read Also: BYD बनी दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनी, कमजोर पड़ सकती है टेस्ला की रफ्तार –

इंजन और पावरट्रेन

पंच फेसलिफ्ट के ICE वर्जन में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जारी रहने की संभावना है, जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है। वहीं, पंच EV वर्जन में ड्राइविंग रेंज को बेहतर किया जा सकता है, जिससे इलेक्ट्रिक SUV चाहने वाले ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

इंटीरियर और फीचर्स में बड़ा अपडेट

केबिन की बात करें तो नई पंच फेसलिफ्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड और कई नए कनेक्टेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के मोर्चे पर टाटा पहले से ही मजबूत मानी जाती है, ऐसे में फेसलिफ्ट में भी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।

मुकाबला होगा और कड़ा

नई टाटा पंच फेसलिफ्ट 2026 की एंट्री से मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई एक्सटर और हुंडई वेन्यूजैसी गाड़ियों की टेंशन बढ़ना तय है। आकर्षक डिजाइन, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू के दम पर टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में फिर से बड़ा दांव खेलने जा रही है।

Leave a Comment