Betul Samachar News- शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बैतूल के निर्देशानुसार ‘विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर’ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार सरिया ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उन नव-युवा विद्यार्थियों को मतदाता सूची से जोड़ना था, जिनकी आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। शिविर के दौरान महाविद्यालय के ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ और प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें मतदान का महत्व समझाया।
Read Also: नेता प्रतिपक्ष से बुकाखेड़ी बांध से चिखली खुर्द में जल प्रदाय की मांग
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.आर. बारस्कर और डॉ. नरेंद्र कुमार हनोते ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। शिविर के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस प्रभारी प्रो. प्रकाश कुमार गीते ने विशेष सक्रियता दिखाई। कैम्प में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी उपस्थित हुए जिनका नाम अभी तक निर्वाचन नामावली में दर्ज नहीं था। पात्र विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रारूप-6 भरकर जमा किया और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

