हम सनातन परंपरा की जड़े हैं भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है – महेश्वर भलावी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                        इटावा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम इटावा में हिंदू समिति द्वारा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।सम्मेलन में इटावा सहित माझरी, कुमुन्दरा,दाबका सालबर्डी रैयतवाड़ी तेलिया पिपरिया सहित आसपास के गांवों से लोग पहुंचे।

कार्यक्रम में कलश यात्रा व शोभायात्रा निकली गई जो इटावा में मुख्य मार्ग होते हुए गुजरी जहां पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा व कलश यात्रा का स्वागत किया। हिंदू सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि महेश्वर भलावी भगन सिंह सिरसाम, मातृ शक्ति सोनाली विनोद इडपाचे, प्रीति उइके ,आशीष शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत से सम्मेलन की शुरुआत की गई। नारी शक्ति को संबोधित करते हुए सोनाली इडपाचे ने पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन से भारतीय संस्कृति को बनाए रखने की अपील की साथ ही हम आदिवासियों को अपने गांव की संस्कृति को बनाए रखने की अपील की ।

Betul Samachar News: शासकीय महाविद्यालय में विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन

मुख्य अतिथि महेश्वर भलावी ने कहा कि
हम सनातन परंपरा की जड़े हैं हमें अपनी रीति रिवाज संस्कृति वेशभूषा एवं भाषा को बनाए रखना है। हम आदिवासी जनजाति के नागरिक प्रकृति के पूजक है आदिवासी भगवान की निस्वार्थ भाव से पूजा कर करते हैं तथा हिंदू समाज ही है जो प्रकृति की चिंता करता है। आदिवासी जनजाति हिंदू विचारधारा की जड़े है जिसमें आज हम विशाल पेड़ के रूप में मौजूद है भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक हिंदू है। नमस्कार का अभिवादन हम जय सेवा से करते हैं हमें हमारी जड़ों को मजबूत रखना होगा विधर्मी के षड्यंत्र में नहीं पढ़ना है हम शिव शक्ति के उपासक है ।कार्यक्रम के समापन पर समरसता भोज एवं भारत माता आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजन में समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, राहुल साहू पंकज उइके, संदीप साहू सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्नत कृषि करने वाले एवं गौ पालक को पुरस्कृत किया गया, वहीं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भीसम्मान किया गया ।

Leave a Comment