Betul Local News/मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री शक्ति पीठ के मार्गदर्शन में ग्राम नंदबोही में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री माता की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पावन आयोजन की तैयारी के तहत गायत्री शक्ति पीठ मुलताई से मां ताप्ती जल से अभिमंत्रित शक्ति कलश को विधिविधान से पूजन कर ग्राम नंदबोही लाया गया। उक्त शक्ति कलश को ग्राम नंदबोही में श्यामराव परिहार एवं अनिल परिहार के निवास पर विधिपूर्वक स्थापित किया जाएगा। गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक नारायण देशमुख ने बताया कि शक्ति कलश के सानिध्य में प्रतिदिन सामूहिक साधना के अंतर्गत गायत्री महामंत्र का जप किया जाएगा। इस साधना में नंदबोही सहित आसपास के ग्राम बरखेड़ा, जाम, डोब, भैंसादंड, पिपरिया, लेंदा गोंदी आदि गांवों के भाई-बहन सहभागी बनकर आयोजन की सफलता हेतु सामूहिक साधना एवं प्रचार-प्रसार निरंतर करेंगे।
Betul Daily News: दुर्घटनाएं रोकने के लिए जन जागरूकता आवश्यक
इस अवसर पर अनिल कुमार परिहार, विमला परिहार, श्यामराव बारस्कार, रामराव साहू, मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी यादोराव निम्बालकर, गणपति गायकवाड़, रामसिंह अदभुते, नामदेव चिल्हाटे, संजू बरोदे, अशोक कुमार परिहार, भजनलाल मालवी, मोहिनी सूर्यवंशी, निर्मला चौधरी, जया बहन, किरण बहन चौरेजी, हिमांशु, दीपांशु, हनी, रिचा, ईशान, हेमराज कुंभारे, रामदास देशमुख, सुरेश पठाड़े, वासुदेव धोटे, दौलत ठाकरे, नन्हूलाल खपरिये, सुदामा पाटेकर, परसराम चोपड़े सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से इस आध्यात्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

