Lips Care Tips: होंठों का कालापन कैसे दूर करें, होठों को गुलाबी करना है, तो अपनाएं ये नुस्खे…

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

Lips Care Tips:- चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले होंठ (Lips) सर्दी हो या गर्मी हर मौसम की मार को झेलते हैं। सर्दियों में इन्हें काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। जिसकी वजह से यह कई बार काले पड़ जाते हैं। दरअसल, सर्दियों (Winter) में ठंड और शुष्क हवा की वजह से लिप्स बहुत जल्दी सूखने लगते हैं और उनका रंग काला या कटा हुआ नजर आता है। 

क्यों जरूरी है सर्दियों में रेड लिप बाम?

ठंड में होंठों की पतली स्किन तेजी से मॉइस्चर खो देती है। मार्केट के बाम कई बार सिर्फ ऊपर-ऊपर से चिकनाई देते हैं, जबकि ड्राईनेस अंदर बनी रहती है। ऐसे में रेड लिप बाम होंठों की सबसे गहरी लेयर तक जाकर मॉइस्चर देता है और उनका नैचुरल कलर भी निखारता है। इस होममेड लिप बाम में लाल गुलाब की पंखुड़ियां, एलोवेरा जेल और विटामिन-E जैसे इंग्रेडिएंट्स इस्तेमाल होते हैं, जो होंठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाने के साथ-साथ उनमें चमक और कोमलता लाते हैं।

घर पर बनाएं रेड लिप बाम

  • 1 कटोरी ताज़ी लाल गुलाब की पंखुड़ियां
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 5 बूंद ऑलिव ऑयल
  • 1 विटामिन-E कैप्सूल
  • 5 बूंद रोज़ एसेंस
  • ये सारी चीजें होंठों को गुलाबी, मुलायम और हाइड्रेटेड रखने के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं।

रेड लिप बाम कैसे बनाएं?

सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह धोकर मिक्सी में पीस लें। इससे एक नेचुरल गुलाबी पेस्ट बन जाएगा, जो लिप बाम की बेस कलर की तरह काम करेगा। अब इसी पेस्ट में एलोवेरा जेल डालें। एलोवेरा इसमें ग्लॉस और ठंडक जोड़ता है। फिर ऑलिव ऑयल और रोज़ एसेंस डालें, जिससे लिप बाम का टेक्सचर क्रीमी और खुशबूदार हो जाएगा। अंत में विटामिन-E कैप्सूल पंचर करके सारा तेल इसमें मिला दें। यह लिप बाम को ज्यादा मॉइस्चराइजिंग बनाता है और फटे होंठों को ठीक करता है। इस मिश्रण को एक साफ कांच की डिब्बी में भरकर फ्रिज में रख दें। कुछ ही मिनटों में जेल जैसा गाढ़ा रेड लिप बाम तैयार हो जाएगा।

Read Also- Hair Care Tips: उलझे, रूखे और बेजान बालों के लिए फॉलो करें ये टिप्स, 15 दिन में हो जाएंगे मुलायम और चमकदार

होंठों पर रेड लिप बाम लगाने का सही तरीका

  • रेड लिप बाम लगाने का तरीका भी उतना ही जरूरी है जितना इसे बनाना। गलत तरीके से लगाने पर फटे होंठ जल्दी ठीक नहीं होते।
  • अगर होंठों पर लिपस्टिक हो तो पहले उसे क्रीम या नारियल तेल से साफ कर लें।
  • अब एक हल्के लिप स्क्रब से होंठों की डेड स्किन हटाएं।
  • स्क्रब के बाद एक साफ टिश्यू से होंठ पोंछें।
  • अब होममेड रेड लिप बाम की एक हल्की लेयर लगाएं।
  • दिन में 3–4 बार इसका इस्तेमाल करें।
  • नियमित उपयोग से होंठों की ड्राईनेस भी कम होगी और उनका नैचुरल गुलाबी रंग भी निखर जाएगा।

रेड लिप बाम से मिलने वाले बेहतरीन फायदे

1. होंठों को डीप मॉइस्चराइज करता है
इस लिप बाम में मौजूद विटामिन-E और ऑलिव ऑयल होंठों की गहरी परतों तक जाकर उन्हें हाइड्रेट करते हैं। इससे होंठों का फटना और रूखापन कम होता है।

2. होंठों की टैनिंग कम करता है
गुलाब की पंखुड़ियों और एलोवेरा का यह मिश्रण होंठों की काली परत को भी हल्का करता है। खासतौर पर विंटर में जब होंठ काले पड़ने लगते हैं, तब यह लिप बाम बहुत असरदार होता है।

3. होंठों को गुलाबी और चमकदार बनाता है
लाल गुलाब की पंखुड़ियां नेचुरल पिगमेंट देती हैं, जिससे लिप बाम लगाने के तुरंत बाद हल्की-सी रेड टिंट मिलती है। इसे लगाने के बाद लिपस्टिक लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

4. पूरी तरह केमिकल-फ्री
क्योंकि यह लिप बाम घर का बना है, इसलिए इसमें कोई ऐसा केमिकल नहीं है जो होंठों के रंग को खराब करे। यह लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल सुरक्षित है।

Leave a Comment